21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परवरिश लाभ योजना की हुई शुरुआत

मधुबनी : परवरिश लाभ योजना की शुरुआत जिले में सदर अनुमंडल में हुई. सदर अनुमंडल पदाधिकारी शाहिद परवेज ने बताया कि सदर अनुमंडल के 25 अनाथ बच्चे को इस योजना का लाभ दिया गया है. इस योजना के तहत अनाथ बच्चे एवं गंभीर रोग से पीड़ित शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों को 900 […]

मधुबनी : परवरिश लाभ योजना की शुरुआत जिले में सदर अनुमंडल में हुई. सदर अनुमंडल पदाधिकारी शाहिद परवेज ने बताया कि सदर अनुमंडल के 25 अनाथ बच्चे को इस योजना का लाभ दिया गया है. इस योजना के तहत अनाथ बच्चे एवं गंभीर रोग से पीड़ित शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों को 900 रुपये, छह वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को एक हजार मासिक पेंशन दिया जाता है.
लाभान्वित होने वाले बच्चों में पिंकी कुमारी बलहा, ऋषष कुमार झा भवानीपुर, अभिषेख कुमार कनकपुर, रामगोपाल यादव कनकपुर, विभा कुमारी बटलोहिया, तारा चंद कुमार, मो. करीम कैथाही टोला, मो. अमिरूल, मो. शमीरूल कैथाही पलट टोला, सलमा खातून पलट टोला कैथाही, रिछछू कुमार, सिद्धांत कुमार झा, विकास पासवान, विक्की कुमार, आंसू कुमारी, प्रकाश कुमार पासवान, किशन कुमार, ताराचंद कुमार शामिल है.
त्नसफल रहा महासम्मेलन : मधुबनी. राष्ट्रीय कानू विकास महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कैलाश कुमार साह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि महासम्मेलन सफल रहा. बिहार की जनसंख्या में सात फीसदी की आबादी हलवाई कानू की हिस्सेदारी रहने के बावजूद वषों से सरकारी एवं राजनीतिक लाभ प्राप्त करने में उपेक्षा का शिकार रही है. उन्होंने जाति को पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें