10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बसों की टक्कर में दर्जनभर लोग घायल

झंझारपुर : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नरूआर आइबी के समीप दो बसों के टक्कर में दर्जनो यात्री घायल हो गये. जिसमें तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से आरएस स्थित निजी क्लीनिक में भरती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक शाही तिरूपति नाम की बस पटना से घोघरडीहा […]

झंझारपुर : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नरूआर आइबी के समीप दो बसों के टक्कर में दर्जनो यात्री घायल हो गये. जिसमें तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से आरएस स्थित निजी क्लीनिक में भरती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक शाही तिरूपति नाम की बस पटना से घोघरडीहा जा रही थी, वहीं सामने से आ रही जय शिवशक्ति नाम की बस जमालपुर से दरभंगा की ओर जा रही थी. आइबी के समीप पहुंची दोनों बस में जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस बीच शाही तिरूपति बस में बैठे तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं दोनों बस में बैठे यात्रियों को हल्की फुल्की चोटे आयी.
बस के टक्कर से यात्री बस से उतर कर दूसरे बस से अपने घर की ओर निकल गये. स्थानीय लोगों के मदद से जय शिवशक्ति नाम की बस को बगल के मंदिर के समीप लगा दिया. घटना को तीन घंटे बाद तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंच पायी थी.
तीन बाल मजदूरों को छुड़ाया
मधेपुर. मधेपुर के प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रेम कुमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने शनिवार को मधेपुर बाजार के संघत चौक, गांधी चौक, लक्ष्मीपुर चौक स्थित कई होटलों एवं बेकरी में छापेमारी की.
इस छापेमारी में धावादलों के द्वारा तीन बाल मजदूर गांधी चौक स्थित लक्ष्मी मिष्टान भंडार जबकि एक बाल मजदूर लक्ष्मीपुर चौक स्थित गोपाल मिष्टान भंडार में काम करते पाया गया. देवेंद्र प्रसाद, पवन पासवान, मनोज कुमार साह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें