Advertisement
अंतिम दिन दो का नामांकन
विधान परिषद चुनाव : कुल 13 प्रत्याशियों ने दाखिल किया परचा मधुबनी : जुलाई को होने वाले स्थानीय निकाय के विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन का परचा भरने के अंतिम दिन गुरुवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा. नामांकन करने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी अविनाश रंजन झा एवं विनोद कुमार प्रियदर्शी शामिल […]
विधान परिषद चुनाव : कुल 13 प्रत्याशियों ने दाखिल किया परचा
मधुबनी : जुलाई को होने वाले स्थानीय निकाय के विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन का परचा भरने के अंतिम दिन गुरुवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा. नामांकन करने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी अविनाश रंजन झा एवं विनोद कुमार प्रियदर्शी शामिल हैं. कुल मिला चुनाव में 13 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा.
11 जून से चल रहे नामांकन में 12 जून को महागंठबंधन के प्रत्याशी प्रो विनोद कुमार सिंह, एनडीए के प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ व निर्दलीय राज कुमार यादव ने नामांकन का परचा भरा था. इसके बाद 16 जून कमल कुमार झा, छेदी राम, लाल बहादुर सिंह, उमेश चंद्र दास ने नामांकन दाखिल किया.
17 जून को इनामुर रहमान, अखिलेश कुमार साहु, मो रफीक एवं राजीव कुमार ने परचा दाखिल दिया था. गुरुवार को नामांकन दाखिल करने वाले अविनाश रंजन झा के प्रस्तावकों में सरोज मंडल, छत्रधर झा, मो एनाउल्लाह, पवन कुमार ठाकुर, राजदेव मुखिया व जानकी देवी शामिल थीं. वहीं, प्रत्याशी विनोद कुमार प्रियदर्शी के प्रस्तावकों में विजय कुमार सिंह, सत्यनारायण यादव, लक्ष्मण मंडल, कामेश्वर साह, विनोद साह तुनेश्वर यादव शामिल थे.
एक ने नहीं भरा नामांकन
विधान परिषद चुनाव में कटाये गये 14 एनआर रसीद में से तेरह प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का परचा भरा.समय सीमा समाप्ति की अवधि तक एक एनआर कटाये व्यक्ति फैयाज खां ने अपना नामांकन नहीं किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने कहा कि चुनाव में कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा है. विधान परिषद चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की संवीक्षा शुक्रवार को 11 बजे में होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि नामांकन संवीक्षा के दौरान प्रत्याशी को रहने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement