23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर पंचायत में प्लस टू विद्यालय

लोहा हाइस्कूल परिसर में हुई सभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा बेनीपट्टी/कलुआही : लोहा हाइस्कूल परिसर में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मानव जीवन के लिए शिक्षा सबसे आवश्यक है. बिहार सरकार शिक्षा को सबसे अहम मानते हुए सुधार के लिए प्रयासरत है. आने वाले दिनों में हर पंचायत […]

लोहा हाइस्कूल परिसर में हुई सभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा
बेनीपट्टी/कलुआही : लोहा हाइस्कूल परिसर में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मानव जीवन के लिए शिक्षा सबसे आवश्यक है. बिहार सरकार शिक्षा को सबसे अहम मानते हुए सुधार के लिए प्रयासरत है.
आने वाले दिनों में हर पंचायत में प्लस टू उच्च विद्यालय खोला जायेगा, ताकि लड़कियां अपने ही गांव में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके. उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा कई मायनों में अहम है. यदि एक लड़की शिक्षित हो जायेगी तो वह अपने साथ कई पीढ़ी को शिक्षित कर देगी. कहा कि अशिक्षा के कारण बिहार सहित देश के अन्य हिस्सों में लिंग अनुपात का भयंकर असंतुलन है. सभी का कारण भ्रूण हत्या है. मिथिला की धरती का नमन करते हुए उन्होंने कहा कि यह आदि काल से ज्ञान की धरती है. मैथिली भाषा मधुर है. शिक्षा के क्षेत्र में सैकड़ों वर्ष पूर्व से अग्रणी है.
सीएम ने कहा कि जानकारी मिली है आजादी से पूर्व 1939 ई में ही मसोमात शशिमणि चौधराईन हाइस्कूल की स्थापना करायी. आम लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, कुपोषण, खाद्य सुरक्षा, कल्याण विभाग से चलाये जा रहे कार्यक्रम आदि की समीक्षा के मानव विकास मिशन का गठन किया गया है. जिसमें समीक्षा के क्रम में जानकारी मिली है बिहार में एक हजार में 917 पुरुष महिला का अनुपात है. कारण बाल विवाह है. राज्य में अगर लड़की दशमी तक पढ़ी है तो प्रजनन दर दो है. 12वीं तक पढ़ी है तो 1.60 है.
जबकि देश में 1.70 है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के प्रत्येक पंचायत में प्लस टू विद्यालय खोला जायेगा. आगामी पांच वर्ष में कौशल विकास योजना के तहत एक करोड़ युवक को प्रशिक्षित किया जायेगा. राज्य में शिक्षा का माहौल बदला है. लड़कियां के अंदर भवाना जगी है कि हम भी आगे बढ़ सकते है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि निमंत्रण के समय कुछ नहीं कहा गया. यहां पहुंचने पर समस्या गिनायी गयी है. इस स्कूल में 15 सौ बच्चें अध्यनरत हैं. वर्ग कक्षाओं की कमी है, चहारदीवारी, कंप्यूटर, प्रयोगशाला, स्टेडियम आदि की आवश्यक है. बिहार सरकार के मंत्री राम लखन राम रमण को अधिकृत करते हुए कहा कि एक दिन पटना में शिक्षा विभाग के सभी आलाधिकारी को बुलाकर जितनी राशि की जरूरी होगी उपलब्ध कराया जायेगा.
स्कूल का होगा कायाकल्प
समारोह का उद्घाटन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोहा उच्च विद्यालय का हर स्तर पर विकास किया जायेगा. सरकार स्कूल के विकास के लिए हर संभव मदद देगी. इस अवसर पर राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक रामकृष्ण झा एवं भूमिदाता मसोमात शशिमणि चौधराईन के प्रतिमा का अनावरण भी मुख्यमंत्री ने किया. हाई स्कूल के प्रवेश द्वार पर महान कवि कोकील विद्यापति के मूर्ति पर माल्यार्पण भी किये.
कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत जय-जय भैरवी के मधुर धुन से आरंभ हुआ. विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं ने मंगलम दिन आजु हे पाहुन छथि आयल गीत से मिथिला की परंपरा के अनुसार किया. स्वागत भाषण राजेश मिश्र ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता देवोत्तम ठाकुर ने की. सभा के अंत में आयोजक मंडल की ओर से सीएम अन्य अतिथियों को मिथिला की पहचान पाग पहना सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
अब्दुल क्यूम, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अविनाश कुमार सिंह गौड़, अरुण चौधरी, सत्य नारायण यादव, अनारो देवी, गोविंद दास, मंजू राय, विजय राम, अवध महतो कुशवाहा, शशि भूषण, शेखर चंद्र मिश्र, राम कृपाल झा, श्रवण कुमार झा, प्रमोद झा, ललित नारायण सिंह व जय मोहन झा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें