17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवर्ण विद्यार्थियों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति : नीतीश

मधुबनी : सवर्ण जाति के गरीब छात्रों को भी हम छात्रवृत्ति देंगे. हमें सवर्ण आयोग की रिपोर्ट का इंतजार है, जैसे ही हमें रिपोर्ट प्राप्त होती है, इस पर काम शुरू कर देंगे, क्योंकि ये हमारे मन में है. अभी अन्य जातियों के जो बच्चे स्कूलों में पढ़ने जाते हैं, उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ दिया […]

मधुबनी : सवर्ण जाति के गरीब छात्रों को भी हम छात्रवृत्ति देंगे. हमें सवर्ण आयोग की रिपोर्ट का इंतजार है, जैसे ही हमें रिपोर्ट प्राप्त होती है, इस पर काम शुरू कर देंगे, क्योंकि ये हमारे मन में है. अभी अन्य जातियों के जो बच्चे स्कूलों में पढ़ने जाते हैं, उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा रहा है.
बच्चियों को भी इसका लाभ मिल रहा है. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एसएससी प्लस टू उच्च विद्यालय, लोहा के हीरक जयंती सह मिथिला विभूति पर्व समारोह में कही. मधुबनी दौरे पर आये मुख्यमंत्री ने दोनों कार्यक्रमों में भाग लिया. उन्होंने अपने भाषण में पढ़ाई की महत्ता पर बल दिया और बताया कि कैसे 2005 में सत्ता मिली, तो उन्होंने पढ़ाई के क्षेत्र में काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को पढ़ना चाहिए, लेकिन बच्चियों की पढ़ाई का विशेष महत्व है. अगर एक बच्ची शिक्षित होती है, तो पूरा परिवार शिक्षित होता है.
मुख्यमंत्री ने शिक्षा को परिवार नियोजन व बाल विवाह से भी जोड़ा. उन्होंने कहा कि जो बच्ची मैट्रिक तक की पढ़ाई कर लेगी, वो बाल विवाह नहीं करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले ग्रामीण इलाके में लोग अपनी बच्चियों को कक्षा पांच के बाद नहीं पढ़ाते थे. पढ़ाने का मन भी होता था, तो गरीबी आड़े आती थी. बच्चियों के लिए कपड़े तक का इंतजाम मुश्किल होता था. हम लोगों ने इसे समझा और सबसे पहले हमने लड़कियों के लिए पोशाक योजना की शुरुआत की.
इसका अच्छा असर देखने को मिला. बच्चियां स्कूल जाने लगीं. इसके बाद हमने साइकिल योजना शुरू की. अब गांव-गांव से लड़कियां साइकिल से पढ़ने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने 2012 में बिजली की दशा सुधारने का संकल्प लिया था. इसमें काम शुरू हुआ. धीरे-धीरे सुधार आया है. मौके पर खान व भूतत्व मंत्री राम लखन राम रमन, विनोद कुमार सिंह व अन्य उपस्थित थे.
बिहार के हक में लड़ते रहेंगे
सीएम ने कहा कि हम बिहार के हक के लिए लगातार लड़ रहे हैं. हमें जो करना होगा, वो करेंगे. लगातार इस बात को कहा जा रहा था कि बिहार को केंद्र से ज्यादा पैसा दिया जा रहा है, लेकिन एक तरफ पैसा बढ़ा, तो दूसरी ओर कटौती शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें