मधुबनी. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बुधवार को मधुबनी व जयनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में समस्तीपुर मंडल ने 15 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है. आज भी जयनगर से कुंभ यात्रियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन बुधवार को चलायी गयी. इस कारण कुंभ जाने वाले अधिकांश यात्री सुगमता से यात्रा कर पाए. समस्तीपुर रेल मंडल निरंतर प्रमुख स्टेशनों जयनगर, रक्सौल, दरभंगा. समस्तीपुर, सहरसा, मधुबनी में वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में 720 वॉलिंटियर, वाणिज्य एवं टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ जवान भीड़ पर नजर रख रहे हैं. डीआरएम ने कहा कि मंडल की ओर से वार रूम 10 फरवरी से से चल रहा है. इसके माध्यम से प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट आदि का 24 घंटे लाइव निरीक्षण वरीय पर्यवेक्षकों की टीम कर रहे हैं.
इसके अतिरिक्त एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इसमें प्रामाणिक यात्रियों को व्यवस्थित रूप से होल्डिंग एरिया एवं पंडाल की तरफ अग्रसारित किया जाता है. उन्होंने कहा कि मंडल की ओर से निरंतर व समन्वित प्रयास से यात्रियों की भीड़ नियंत्रित है. आवश्यकता अनुसार व भीड़ की स्थिति देखते हुए रेल प्रशासन हर तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि बिना टिकट व बिना उचित प्राधिकार के रेल परिसर एवं गाड़ियों में प्रवेश की रोकथाम के लिए मंडल में इस प्रकार के अभियान लगातार चलाया जाता है. आग्रह है कि यात्रा के लिए उचित टिकट अवश्य लें और जिस श्रेणी व गाड़ी का टिकट लें उसी में यात्रा करें.परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें
स्वतंत्रता सेनानी व पवन एक्सप्रेस के मार्ग को रेलवे ने मार्ग परिवर्तित कर दिया है. जिसमें 18 से 28 फरवरी 2025 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस, 18 से 27 फरवरी 2025 तक जयनगर से खुलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस. 19 एवं 26 फरवरी, 2025 को पुणे से खुलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस, 21 से 28 फरवरी, 2025 को दरभंगा से खुलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस शामिल हैं.
ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन
ट्रेन संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस 19 फरवरी 2025 को यह ट्रेन अपने नियमित मार्ग छपरा – बनारस-प्रयागराज-सतना-कटनी मुड़वारा-बीना के स्थान पर छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं-बीना के मार्ग से चलेगी. ट्रेन संख्या 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस यह ट्रेन 19 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक अपने नियमित मार्ग छपरा-गोरखपुर-औंरिहार जं- प्रयागराज-कानपुर के स्थान पर छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर के रास्ते चलेगी. ट्रेन संख्या 12562 नयी दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस यह ट्रेन 19 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक अपने नियमित मार्ग कानपुर-प्रयागराज-औंरिहार जं- गोरखपुर-छपरा के स्थान पर कानपुर-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी. रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे यात्रा से पहले अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने के लिए नवीनतम ट्रेन समय-सारणी की जांच कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है