मधुबनी : नेपाल के रास्ते पांच आतंकियों के संभावित प्रवेश को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. मंडल सुरक्षा आयुक्त (रेल) समस्तीपुर ने जिले के वरीय पदाधिकारियों को अलर्ट करते सघन सुरक्षा जांच के निर्देश दिये हैं. मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमान ने डीएम एवं पुलिस अधीक्षक को दिये पत्र में कहा है कि 16 सितंबर 2019 को गोरखपुर के नकहा जंगल रेलवे क्रासिंग के नजदीक अंकित सर्विस सेंटर के पास एक व्यक्ति के द्वारा पुलिस को बताया कि 5 व्यक्ति सिगरेट पीते हुए एक कार के पास खड़े थे. वे आपस में बात कर रहे थे कि इस बार कि दीपावली धमाकेदार होगी.
पूरा हिंदुस्तान देखेगा और याद रखेगा. मंडल सुरक्षा आयुक्त ने संभावित पांचों आतंकवादी के हुलिया का भी पत्र में उल्लेख करते हुए कहा है कि पांचों आतंकवादी की अनुमानित उम्र 35 से 45 वर्ष के बीच है. तीन व्यक्ति की दाढ़ी बढ़ी हुई है एवं दो लोग क्लीन शेव में थे. इसमें एक आतंकी के चेहरे पर कटे का भी निशान है. पांचों आतंकवादियों के नेपाल में छिपने एवं दीपावली के मौके पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की संभावना के मद्देनजर नेपाल से सटे जिलों को अलर्ट किया गया है. बार्डर क्षेत्र एवं रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक कार्यवाही के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं.