बासोपट्टी : डामू पंचायत में फर्जी तरीके से शिक्षक नियोजन मामले में मुखिया, पंचायत सचिव सहित नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मामला बैक लॉग के आधार पर फर्जी तरीके से पांच शिक्षकों का नियोजन कर भुगतान भी कर दिया गया.
मामले में मुखिया अनिशुल अंसारी, तत्कालीन पंचायत सचिव शमसे आलम, नियोजित शिक्षक मुरारी कुमार झा, अंजुम परवेज, शंभु ठाकुर एवं प्रभारी प्रधानाध्यक रंजू कुमारी सहित अन्य को नामजद किया गया है. बासोपट्टी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.पंचायत में पांच शिक्षकों के बैक डेटिंग कर नियोजन करने के बाद 92 हजार रुपये पंचायत सचिव द्वारा भुगतान भी कर देने का आरोप पंचायत समिति सदस्य श्याम पासवान ने लगाया था. उन्होंने आवेदन देकर मामले की जानकारी डीईओ सहित अन्य पदाधिकारी को भी दी. शिकायत के बाद डीईओ ने मामले को जांच कर कारवाई करने का आदेश दिया.
बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने मामले की जांच की तो मामला भुगतान करने तक पहुंच गया. बीडीओ ने जांच प्रतिवेदन बीईओ को देकर अविलंब एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. बीडीओ से आदेश मिलने के बाद बीईओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुखिया ने लगाए गए आरोप को गलत बताते हुए कहा कि आरोप निराधार है. गलत तरीके से मुझे फंसाया गया है. जांच में सभी तथ्य सामने आ जाएगा. इस कारवाई से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.