19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : 13. 58 लाख नेपाली रुपये के साथ युवक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र की कटहा गांव के निकट सीमा के समीप भारतीय सीमा में एसएसबी जवानों ने बीती रात करीब 12.05 बजे एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया.

लदनियां. थाना क्षेत्र की कटहा गांव के निकट सीमा के समीप भारतीय सीमा में एसएसबी जवानों ने बीती रात करीब 12.05 बजे एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया. मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन एसएसबी के जवानों ने उक्त व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में नाम मो ताहिर बताया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कमर में गमछा में लिपटे हुए काफी मात्रा में नेपाली रुपये मिले. गिनती करने पर कुल तेरह लाख 58 हजार 630 नेपाली रुपये थे. मो ताहिर से इस संबंध में जानकारी ली गयी तो कोई जवाब नहीं दे पाया. साथ ही न कोई कागजात दिखाया. इसके बाद मो ताहिर को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से बरामद नेपाली रुपये एवं नेपाली मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल के सिरहा जिला के श्रीपुर गांव पालिका वार्ड 02 निवासी 53 वर्षीय मो ताहिर हैं. जिसे फेरा 1973 एवं फेमा एक्ट1999 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel