मधुबनी : झंझारपुर लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद देर रात तक विभिन्न 1929 मतदान केन्द्र से ईवीएम को जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज के ब्रजगृह में पोल्ड ईवीएम एवं वीवीपैट लाया गया. इसके लिये आरके कॉलेज स्थित बज्रगृह में अलग-अलग विधानसभा वार पोल्ड ईवीएम एवं वीवीपैट रखने की व्यवस्था की गई थी. इवीएम को हिफाजत से संबंधित विधानसभा के लिये निर्धारित स्थल पर रखने के लिये सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. इनकी रक्षा के लिये 24 घंटे सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया है.
Advertisement
त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में हो रही इवीएम की निगरानी
मधुबनी : झंझारपुर लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद देर रात तक विभिन्न 1929 मतदान केन्द्र से ईवीएम को जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज के ब्रजगृह में पोल्ड ईवीएम एवं वीवीपैट लाया गया. इसके लिये आरके कॉलेज स्थित बज्रगृह में अलग-अलग विधानसभा वार पोल्ड ईवीएम एवं वीवीपैट रखने की व्यवस्था की गई थी. इवीएम को […]
विस क्षेत्रवार रखी गयी इवीएम
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार खजौली विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम एवं वीवीपैट आरके कॉलेज बीएड भवन के प्रथम तल में दायां भाग के कमरे में रखा गया.
बज्रगृह के प्रभारी पदाधिकारी अवर निरीक्षक खजौली अरविंद कुमार हैं. वहीं बाबूबरही विधानसभा के ईवीएम व वीवीपैट बीएड भवन भूतल पर दायां भाग में रखा गया है. जबकि इसके प्रभारी पदाधिकारी अवर निबंधक बाबूबरही संजय कुमार पाण्डेय को बनाया गया है. वहीं राजनगर विधानसभा के इवीएम व वीवीपैट बीएड भवन प्रथम तल बायां भाग में बनाया गया है. इसके प्रभारी मोहन मंडल अवर निबंधक झंझारपुर को बनाया गया है.
जबकि झंझारपुर विधानसभा के ईवीएम एवं वीवीपैट बीएड भवन भूतल दायां भाग में बनाया गया है. इसके प्रभारी शंभु कुमार आर्य उप कोषागार पदाधिकारी झंझारपुर हैं. फुलपरास विधानसभा का ईवीएम व वीवीपैट आर्टस भवन प्रथम तल बायां भाग में रखा गया. इसके प्रभारी अधीक्षक उत्पाद राकेश कुमार हैं एवं लौकहा विधानसभा का ईवीएम व वीवीपैट आर्ट्स भवन प्रथम तल दायां भाग में रखा गया है. इसके प्रभारी श्याम मुरारी वरीय अंकेक्षक पदाधिकारी जिला अंकेक्षक कार्यालय को बनाया गया है.
निर्वाची पदाधिकारी प्रत्येक दिन करेंगे पर्यवेक्षण
निर्वाची पदाधिकारी झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र द्वारा प्रत्येक दिन बज्रगृह की सुरक्षा का सुबह शाम पर्यवेक्षण करेंगे. साथ ही प्रतिदिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी को स्टेटस रिपोर्ट सौपेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement