जयनगर : देवधा थाना क्षेत्र के गाढा गांव में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या किये जाने पर मृतका के पिता के आवेदन पर देवधा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी पति एवं ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
मृतका के पिता जयनगर थाना क्षेत्र के पड़वा गांव निवासी राजदेव कामत ने देवघा थाने में दिए आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री रीना देवी की शादी देवधा थाना क्षेत्र के गाढ़ा निवासी जीबछ कामत के पुत्र सबलू कामत से हुई थी. उनके पति एवं सास ससुर हमेशा उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करता था. उसे कोई संतान भी नहीं है.
बुधवार को उनकी पुत्री रीना देवी को उनके पति सबलू कामत, ससुर जीबछ कामत और सास ने उनके साथ मारपीट कर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौप दिया गया है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.