आम आदमी कार्यकर्ताओं ने की नुक्कड़ सभा
Advertisement
बालिका गृह की जांच सीबीआई करे: आप
आम आदमी कार्यकर्ताओं ने की नुक्कड़ सभा मधुबनी : बालिका गृह सहित प्रदेश के सभी शेल्टर होम की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी मधुबनी की ओर से शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. नुक्कड़ सभा का नेतृत्व प्रदेश प्रवक्ता अभयानंद झा […]
मधुबनी : बालिका गृह सहित प्रदेश के सभी शेल्टर होम की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी मधुबनी की ओर से शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. नुक्कड़ सभा का नेतृत्व प्रदेश प्रवक्ता अभयानंद झा ने किया. स्टेशन चौक से शुरू हुई नुक्कड़ सभा में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी.
बेनीपट्टी प्रभारी ललित राज यादव ने कहा कि बालिका गृह के संचालन में अनियमितता के बावजूद संचालक और अधीक्षक पर कार्रवाई नहीं होना दर्शाता है कि प्रशासन राजनीतिक दवाब में काम कर रही है. विगत एक साल में कई ऐसी घटना हुई है जिससे साबित होता है कि परिहार सेवा संस्थान नामक एनजीओ अयोग्य है. लेकिन भी तक इस संस्था पर कोई कार्रवाई नही की गई. मोहम्मद जावेद ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह से भेजी गई एक लड़की 12 जुलाई से गायब है.
जिसे बरामद करने में प्रशासन अभी तक नाकाम रही है. उक्त बालिका की प्राण की रक्षा को लेकर हम लोग चिंतित हैं. बालिका का लापता होना संस्था और प्रशासन के लापरवाही का नतीजा है. इसे कतई बर्दास्त नही किया जाएगा. कहा कि जांच टीम के द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नही होते देख हमें शंका हो रहा है कि सच्चाई को छुपाने के प्रयास किया जा रहा है.
मधुबनी जिला प्रशासन भी मामले को रफा दफा करने में लगी हुई है, इसलिए पार्टी मांग करती है कि मधुबनी बालिका गृह की जांच भी सीबीआई से कराई जाए. मुकेश पंजियार, बरकत अली, फैयाज अहमद, शौकीन अहमद, शहंशाह इकबाल, रिजवी, फुरकान अंसारी आदि ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement