मधुबनी : जिला के विभिन्न प्रखंडों में वर्षो से रिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका व सहायिका का चयन जल्द ही होगा. इसके तहत 1510 सेविका व 1447 सहायिका का चयन किया जायेगा. जिसके बाद जिला में स्वीकृत 5 हजार 145 केंद्रों का संचालन भी शुरू हो जायेगा.
Advertisement
रिक्त पदों के सेविका सहायिका का होगा चयन
मधुबनी : जिला के विभिन्न प्रखंडों में वर्षो से रिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका व सहायिका का चयन जल्द ही होगा. इसके तहत 1510 सेविका व 1447 सहायिका का चयन किया जायेगा. जिसके बाद जिला में स्वीकृत 5 हजार 145 केंद्रों का संचालन भी शुरू हो जायेगा. वर्तमान में स्वीकृत केंद्र के विरूद्ध 3 हजार […]
वर्तमान में स्वीकृत केंद्र के विरूद्ध 3 हजार 535 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है.
जानकारी देते हुए वरीय उप समाहर्ता सह डीपीओ बाल विकास परियोजना विनोद कुमार पंकज ने बतलाया कि रिक्त केंद्रों पर चयन के लिए सभी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए सभी सीडीपीओ की बैठक सोमवार को किया गया व चयन संबंधित सभी प्रक्रियाओं की जानकारी उन्हें दी गई. श्री पंकज ने बतलाया कि प्रत्येक आवेदक को आवेदन के लिए शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा, जिससे की भविष्य कागजात फर्जी पाये जाने पर उन पर कार्रवाई किया जा सके.
योग्यता जरूरी
डीपीओ विनोद कुमार पंकज ने बताया कि सेविका के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक अथवा समकक्ष तथा सहायिका की न्यूनतम योग्यता आठवी पास अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी का मैपिग पंजी के अनुरूप संबंधित वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है. उसकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष होगी. उन्होंने कहा कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
विभिन्न प्रखंडों के 1510 सेविका व 1437 सहायिका का पद रिक्त
आईसीडी रिक्त द्वारा चयन प्रक्रिया की कवायद शुरू
प्रखंवार रिक्ति व चयन
प्रखंड सेविका सहायिका
रहिका 53 49
खजौली 60 44
राजनगर 124 121
कलुआही 45 45
पंडौल 89 61
बाबूबरही 83 83
फुलपरास 68 60
लौकहा 71 67
लौकही 81 87
घोघरडीहा 38 48
जयनगर 46 46
लदिनयां 61 64
बासोपट्टी 66 65
बिस्फी 124 104
बेनीपट्टी 140 103
मधवापुर 44 41
हरलाखी 99 98
झंझारपुर 58 60
अंधराठाढ़ी 77 80
मधेपुर 72 74
लखनौर 60 65
कुल 1510 1437
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement