Advertisement
नाबालिग दुल्हन से शादी रचाने आया दूल्हा गिरफ्तार
बासोपट्टी : बासोपट्टी बाजार स्थित कालीमंदिर ब्राह्मण टोल में रविवार की रात नाबालिग लड़की से शादी करने आये दूल्हे व उसके पिता एवं लड़की के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं शादी होने से पूर्व ही रोक दी गयी. जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि पुलिस बल रात्रि […]
बासोपट्टी : बासोपट्टी बाजार स्थित कालीमंदिर ब्राह्मण टोल में रविवार की रात नाबालिग लड़की से शादी करने आये दूल्हे व उसके पिता एवं लड़की के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं शादी होने से पूर्व ही रोक दी गयी. जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि पुलिस बल रात्रि गश्ती पर निकली थी.
इसी दौरान एसआई सुरेंद्र यादव को गुप्त सूचना मिली की बासोपट्टी में गणेश झा उर्फ जीवछ झा की 15 साल की लड़की की शादी अरेड़ थाना क्षेत्र के ढंगा पुरवारी टोल निवासी कृतानंद मिश्र के 27 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार मिश्र के साथ की जा रही है. सूचना मिलते ही दल-बल के साथ पुलिस शादी स्थल पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही शादी समारोह में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस को लाख समझाने का प्रयास किया कि लड़की के पिता गरीब हैं और किसी तरह अपनी पुत्री की शादी कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त पुलिस पहुंची थी उस वक्त दूल्हे के परिछन का रश्म गांव की महिलाएं कर रही थी. पुलिस ने शादी को रूकवा कर दूल्हा सुनील कुमार मिश्र, दूल्हे के पिता कृतानंद मिश्र एवं दुल्हन के पिता गणेश झा उर्फ जीवछ झा को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस दौरान गांव के लोगों के विरोध का सामना भी पुलिस प्रशासन को करना पड़ा. लोगों व परिजनों का कहना था कि गरीब बाप किसी तरह यह शादी तय किया था. इसमें करीब पचास बराती भी आये थे. शादी की सभी तैयारी हो चुकी थी. लड़की के साथ शादी के लिये ब्राह्मण रीति के अनुसार दूल्हे का दरवाजे के आगे परिछन चल रही थी. महिलाएं मंगल गीत गाने में व्यस्त थी.
इसी दौरान पुलिस को किसी ने इस बाल विवाह होने की सूचना दी. पर लड़की की उम्र कम होने के कारण पुलिस इसे बाल विवाह मानते हुए तत्काल दूल्हा सहित तीनों को गिरफ्तार कर ली. वहीं परिजनों से थाने में लंबी पूछताछ की गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया पुलिस बाल विवाह रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस के बयान पर लड़का, लड़का के पिता, लड़की, लड़की के पिता, लड़की की मां सहित अन्य को नामजद किया गया है. गिरफ्तार लड़का सहित तीनों को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकार के सख्त निर्देश पर कारवाई चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement