खुटौना : लौकहा पुलिस ने एक ढ़ाई साल के अपहृत बच्चे निखिल कुमार को थाना क्षेत्र के एकम्मा बरमोतरा से बरामद कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार निखिल के पिता राजन चौधरी दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं. सोमवार दोपहर बाद निखिल अपने दरवाजे पर खेल रहा था. इतने में दो बाईक सवार बच्चे को उठाकर भाग गये.
घंटों खोजबीन के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो उसकी मां रंजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. शाम होते ही किसी ने मोबाइल से रंजू देवी को एक लाख की फिरौती के बाद बच्चे को वापस देने की बात कही थी. थक हार कर रंजू देवी ने लौकहा थाना से संपर्क कर आवेदन में न्याय की गुहार लगायी और जिस मोबाइल से फिरौती मांगी गई थी उसका नंबर दिया.
लौकहा पुलिस सक्रिय हुआ और मोबाइल लोकेशन के आधार पर एकम्मा के बरमोतरा गांव से ही बीआर, 50 सी-3159 नंबर की बाइक समेत बच्चे तथा दोनों अपहृता को घर दबोच लिया. थाना पर लाकर पूछताछ में एक ने अपना नाम सुरेन्द्र चौधरी तथा उसका मित्र प्रभुनाथ महतो बताया है. पुलिस ने रंजू देवी के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए अपहृत बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया. गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.