10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा पावर ग्रिड में भी अधिक वोल्टेज आ जाने से बिजली सेवा बाधित रही.

मधुबनी/बेनीपट्टी : मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में गुरुवार को बिजली उपभोक्ता परेशान रहे. आंधी आने के कारण कई जगह तार टूट गया. जिसके बाद विभाग के द्वारा लाईन बाधित कर दिया गया. वहीं दरभंगा पावर ग्रिड में भी अधिक वोल्टेज आ जाने से बिजली सेवा बाधित रही. इसके साथ ही दिन भर बूंदाबांदी होती […]

मधुबनी/बेनीपट्टी : मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में गुरुवार को बिजली उपभोक्ता परेशान रहे. आंधी आने के कारण कई जगह तार टूट गया. जिसके बाद विभाग के द्वारा लाईन बाधित कर दिया गया. वहीं दरभंगा पावर ग्रिड में भी अधिक वोल्टेज आ जाने से बिजली सेवा बाधित रही. इसके साथ ही दिन भर बूंदाबांदी होती रही. जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

अरेड़ थाना क्षेत्र के अरेर पुरवारी टोल में बिजली इंसुलेटर की चपेट में आने से एक बच्चा के जख्मी हो जाने का मामला सामने आया है. जिससे बालक गंभीर रुप से घायल हो गया. गंभीर रूप से जख्मी बालक की पहचान अरेर पुरवारी टोल के विमल दास के 12 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बालक घर के समीप सड़क पर साइकिल चला रहा था, जहां इंसुलेटर टूट कर नीचे गिर गया, जिसके चपेट में आने से वह घायल हो गया.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा बच्चे के परिजन को दिया. जहां परिजन ने आनन फानन में घायल बच्चे को ईलाज के लिये मधुबनी सदर अस्पताल ले गये. मधुबनी के सदर अस्पताल में बच्चे का ईलाज चल रहा है. हाई वोल्टेज के कारण रहा बंद
श्री कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह आये आंधी तूफान के कारण दरभंगा ग्रिड में अचानक 220 केवी के बदला 240 केवी लाइन सप्लाई होने लगा. हाई वोल्टेज के कारण पंडौल ग्रिड पॉवर का लोड नहीं ले रहा था. श्री कुमार ने बताया कि ठंडी के कारण उपभोक्ता को विद्युत का खप्त कम हो गया. जिस कारण ग्रिड में पॉवर बढ़ गया. हाई वोल्टेज होने से ग्रिड में लगे पॉवर ट्रांसफार्मर को जलने की संभावना रहती है. श्री कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे पॉवर को कंट्रोल कर लाइन चालू किया गया.
तार टूटने से बिजली बाधित. श्री कुमार ने बताया कि आंधी के कारण जिला में कई जगह पर तार टूट गया. लदनियां, जयनगर, बासोपट्टी व बेनीपट्टी में एचटी व एलटी लाइन का तार टूटने से इस इलाका का विद्युत सेवा दिन भर बाधित रहा. श्री कुमार ने बताया कि लाइन चालू करने के लिए सुबह से ही मिस्त्री को लगा दिया गया था लेकिन रूक- रूक कर बारिश होने के कारण तार को जोड़ने में परेशानी होती थी. बारिश खत्म होने के बाद तार को सही कर शाम तक लाइन चालू कर दिया जायेगा.
आंधी व बारिश से फसल को नुकसान
जिला मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र भर में सुबह तेज आंधी के साथ बारिश हुई. आम के फसल के भी नुकसान होने की बात बतायी जा रही है. वहीं मुख्यालय में आंधी के कारण करीब पांच घंटे तक बिजली बाधित रही. आंधी के कारण दरभंगा पॉवर ग्रिड में अचानक हाई वोल्टेज हो जाने के कारण सुबह 5 बजे से दिन के 10 बजे तक पूरा जिला के लाइन बाधित रहा. बिजली विभाग के कार्यपालक संतोष कुमार ने बताया कि सुबह में हुए बारिश व आंधी के कारण अचानक दरभंगा ग्रिड जहां से पंडौल ग्रिड को बिजली दी जाती है. 220 केवी के बदले 240 केवी वोल्ट लाइन आ गयी. जिस कारण पूरा जिला में लाइन बंद था. आंधी के कारण जिला में कई जगह पर तार टूट गया. लदनियां, जयनगर, बासोपट्टी व बेनीपट्टी में एचटी व एलटी लाइन का तार टूटने से इस इलाका का विद्युत सेवा दिन भर बाधित रहा. वहीं जिन क्षेत्रों में आंधी आयी है उस क्षेत्र में आम के फसल को भी भारी नुकसान हुआ है.
हालांकि सब्जी, मूंग के फसल को इस पानी से फायदा होने की बात बतायी जा रही है. गुरुवार के दिन में भी बूंदाबांदी होती रही.
जानलेवा हमले में पांच दोषी करार
विभागों से 25 व आम लोगों से 93 फीसदी राशि वसूली
निजी होल्डिंग धारक आगे
सरकारी होल्डिंग धारक जहां टैक्स देने में उदासीन है. वहीं निजी होल्डिंग धारक टैक्स जमा करने में काफी आगे है. नप के वित्तीय वर्ष 2017-18 के रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी विभाग मांग से 75 फीसदी कम टैक्स जमा किया है. वहीं निजी होल्डिंग धारक मांग से मात्र 7 फ्रीसदी ही कम टैक्स जमा किया है. नप कार्यालय के मुताबिक शहर में 15 हजार एक सौ निजी होल्डिंग धारक है. वित्तीय वर्ष 2017- 18 की मांग 48 लाख 58 हजार 607 रुपया था. जबकि 2016-17 का अवशेष 2 लाख 65 हजार दो सौ 16 रुपया थी. कुल मांग 51 लाख 23 हजार 823 रुपया थी. जिसमें से 47 लाख 96 हजार 4 सौ 42 रुपया की वसूली हुई है. मांग का 93.61 फीसदी वसूल हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें