मधेपुर : थाना क्षेत्र के बाथ गांव एवं भरसाहा चौक के समीप मंगलवार को तेज गति से आ रही दुध की पिकअप वैन गाड़ी ने एक 57 वर्षीय व्यक्ति को बुरी तरह कुचल दिया़ जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी़
Advertisement
पिकअप से कुचल कर युवक की मौत
मधेपुर : थाना क्षेत्र के बाथ गांव एवं भरसाहा चौक के समीप मंगलवार को तेज गति से आ रही दुध की पिकअप वैन गाड़ी ने एक 57 वर्षीय व्यक्ति को बुरी तरह कुचल दिया़ जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी़ घटना सुबह लगभग 7 बजे की बतायी गयी है मृतक की पहचान बाथ […]
घटना सुबह लगभग 7 बजे की बतायी गयी है मृतक की पहचान बाथ गांव निवासी विजेन्द्र झा के रूप में की गयी़ गांव के लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधेपुर लाया. जहां चिकित्सकों ने उनके मौत की पुष्टि कर दी़. घटना के बाद गांव के लोगों ने पिक अप भान के साथ चालक सहित तीन लोगों को अपने कब्जे में कर लिया पिकअप भान गाड़ी बरौनी बेगूसराय की बतायी जा रही है़ जानकारी के अनुसार पिकअप भान गाड़ी तेज गति से तारडीहा की ओर से मधेपुर की ओर आ रही थी़
जबकि विजेंद्र झा शौच कर अपने घर वापस लौट रहा था़
इसी दौरान तेज व अनियंत्रित गति से आ रही गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया़ घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल बना है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में किसी के द्वारा शिकायती आवेदन नहीं दिया गया है़ शिकायती आवेदन मिलने के पश्चात आगे की कारवाई की जायेगी.
घटना मधेपुर थाना
क्षेत्र के बाथ व भरसाहा पुल के समीप की
ग्रामीणों ने पिकअप
वैन व चालक सहित तीन को लिया कब्जे में
पंडौल मत्स्यजीवी सहयोग समिति के वाद का निबटारा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement