मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के भखरौली गांव में अपनी दूसरी पत्नी के समक्ष पहली पत्नी का गला दबाकर हत्या करने का आरोपी मो. शौकत को नगर थाना की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. अवर निरीक्षक सह कांड के अनुसंधान कर्ता शैलेंद्र कुमार विद्याकर ने गुप्त सूचना पर दिल्ली जा रहे मो. शौकत को शंकर चौक से गिरफ्तार किया. मो. शौकत पर अपनी पहली पत्नी की गला दबाकर हत्या का आरोपी है. वह अपनी दूसरी पत्नी के सामने ही पहली पत्नी की हत्या की थी.
Advertisement
पांच माह बाद गिरफ्त में आया पत्नी का हत्यारा
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के भखरौली गांव में अपनी दूसरी पत्नी के समक्ष पहली पत्नी का गला दबाकर हत्या करने का आरोपी मो. शौकत को नगर थाना की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. अवर निरीक्षक सह कांड के अनुसंधान कर्ता शैलेंद्र कुमार विद्याकर ने गुप्त सूचना पर दिल्ली जा रहे मो. शौकत को […]
पिछले वर्ष अक्टूबर माह में हुई थी हत्या. भखरौली गांव निवासी मो. शौकत की शादी 6 वर्ष पूर्व नगर थाना क्षेत्र के गोआ पोखर निवासी मो. मोकीम की पुत्री रजिया खातून से हुई थी. मो शौकत पटना में घूम- घूम कर गैस चूल्हा ठीक करने का कार्य करता है. इसी दौरान उसने पटना में किसी दूसरे लड़की से भी शादी कर ली. पहली पत्नी से उसे दो बच्चा है. 5 साल की साना प्रवीण एवं चार माह का फैजान. दूसरी शादी करने के बाद से ही मो. शौकत पहली पत्नी को प्रताड़ित करने लगा.
23 अक्तूबर 2017 को मो. शौकत अपनी दूसरी पत्नी के साथ अपने गांव गजरौली पहुंचा. वहां रात में उसे किसी बात को लेकर अपनी पहली पत्नी से झगड़ा हो गया. झगड़ा होने के बाद शौकत गुस्से में आकर दूसरी पत्नी के सामने ही गला दबाकर पहली पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दूसरी पत्नी को गांव में ही छोड़कर शौकत फरार हो गया था.
दूसरी पत्नी है जेल में. 23 अक्टूबर की रात रजिया खातून के हत्या के समय मौजूद मो. शौकत की दूसरी पत्नी फरीना खातून जो मधुबनी धार थाना व जिला मोतिहारी की निवासी है को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. फरीना खातून अभी भी जेल में है. हत्या के बाद मो. शौकत दिल्ली फरार हो गया था. वह बुधवार को अपना गांव भखरौली आया था व गुरुवार को पुन: दिल्ली भागने के क्रम में गिरफ्तार होने के बाद हत्यारोपी मो. शौकत ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि पटना में रहने के दौरान उसने फरीना खातून से प्रेम विवाह किया था. कुछ दिन बाद उसे लेकर भखरौली अपन गांव आया. इसी बात को लेकर पहली पत्नी से बराबर झगड़ा होता था. घटना के दिन उसे पकड़ कर गला दबा दिया वह बेसूध हो गयी. मैं घबरा कर वहां से भाग गया. दूसरी पत्नी फरीना से घर की जानकारी लेता रहा जब पता चला कि पुलिस आ गयी है तो भाग कर दिल्ली चला गया. प्रभारी थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार विद्याकर ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.
छह माह पूर्व गला दबा कर की थी पत्नी
की हत्या
हत्या के बाद फरार होकर दिल्ली रह रहा
था आरोपित
दूसरी पत्नी के सामने
की थी हत्या
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement