मधुबनी : बिहार में हाड़ कंपाती ठंड से सितम से इंसान ही नहीं जानवर भी बेहाल हैं. सामान्य तौरपर छिपकर रहने वाले विषैले सांप ठंड के चलते बाहर आ रहे हैं. सोमवार को बिहारमें मधुबनी के नरुवारगांव मेंकुछ ऐसा ही देखने को मिला. गांव के छी टोल में कुमार जी झा के घर के छत पर एक विषैला गेहुंअन सांप को देख कर अफरा-तफरी मच गयी. सांप देखे जाने की सूचना पाकर कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जुट गयी. लोग दूर से ही सांप को देख रहे थे, लेकिन कोई उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा रहा था.उधर, ठंड के चलते सांप सुस्त पड़ा था.वह लोगों के जुटने के बाद भीवहांसे भाग नहीं रहा था.
बाद में सांप को गर्मी देने के लिए ग्रामीणों ने अलाव जलाया.जिसकेबाद सांप आग की सेक को करीब एक घंटे तक लेता रहा. आग के पास रहने से सांप के शरीर में गर्मी आयी. इसके बाद गांवके ही एक युवक ने सांप को एक बोरे मेंरख दिया. सांप के पकड़े जाने पर वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें…बिहार कैबिनेटकीबैठक में कुल 10 एजेंडों पर लगी मुहर, 27 फरवरी कोपेश होगा बजट