मधुबनी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूरा होने पर समाज के लोगों से व्यापक गृहसंपर्क किया जा रहा है. जिसमें आगामी माह में होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की भी सूचना दी जा रही है. संघ के कार्यकर्ता प्रत्येक हिंदू समाज के लोगों के घर पहुंच रहे हैं. महंथी लाल चौक स्थित मंदिर से प्रस्थान कर सूड़ी स्कूल होते हुए किशोरी लाल चौक, आरके कॉलेज गेट सहित अन्य जगहों पर संपर्क कर अधिकारी शुभम कुमार, प्रो. रामशरण पंजियार सहित अन्य लोगों से संपर्क कर शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर कार्ययोजना, पंच परिवर्तन कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्त्तव्य, सामाजिक समरसता, स्व का बोध, पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की. जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाहक रामनारायण, जिला प्रचारक बसंत, बस्ती कार्यवाहक श्रवण प्रधान, बस्ती पालक पुरुषोत्तम राजपाल, उमेश राजपाल, संजय प्रसाद, विनय पंडित, विवेक प्रसाद, अशोक कुमार मनोज कुमार भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

