खुटौना. प्रखंड के खुटौना बाजार के बरैल चौक स्थित ज्योति देवी व नवकांत यादव के आवासीय परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया. कथा वाचक आचार्य वेदानंद शास्त्री की मधुर वाणी को श्रवण करने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी. कथावाचक शास्त्री ने राजा पुरुषोत्तम श्रीराम व भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र का चित्रण किया. कहा कि प्रत्येक मानव को अपनी परीक्षा, समाज की समीक्षा एवं भगवान की प्रतीक्षा करना चाहिए. उन्होंने श्रोताओं को भगवान की वाणी का रसपान कराते हुए कहा कि मानव को हर क्षण सतर्क रहते हुए शारीरिक, व्यवहारिक व मानसिक भूल न हो जाए. उन्होंने भारत में तीन भरत के अवतारों का भी वर्णन करते हुए कहा कि वे परम भक्त थे और तपस्वी थे लेकिन एक मृग के मोह में आकर अपनी भक्ति और भगवान के प्रति जो निश्चित प्रेम था उसमें कमी आ गई. जिसके कारण उन्हें संसार में दुबारा जन्म लेकर जड़ भरत के रूप में दुनियां से संन्यास लेकर अपनी जिंदगी बितानी पड़ी. उन्होंने राजा पुरुषोत्तम श्रीराम व भगवान श्रीकृष्ण के अवतार का भी वर्णन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

