मधुबनी : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का आगामी दोनों चक्रों में शत प्रतिशत सफलता अनिवार्य है. कार्यक्रम के दौरान एवं कार्यक्रम समाप्ति के बाद की जाने वाली समीक्षा में किसी भी स्तर पर कोताही पायी गयी, तो संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों पर सख्त कारवाई की जायेगी. उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने शुक्रवार समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित सघन मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण से पूर्व जिला टास्क फोर्स की बैठक में दिया.
Advertisement
कोताही पर होगी कार्रवाई
मधुबनी : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का आगामी दोनों चक्रों में शत प्रतिशत सफलता अनिवार्य है. कार्यक्रम के दौरान एवं कार्यक्रम समाप्ति के बाद की जाने वाली समीक्षा में किसी भी स्तर पर कोताही पायी गयी, तो संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों पर सख्त कारवाई की जायेगी. उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी […]
8 से 18 तक होगा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम. सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम 8 से 18 जनवरी तक चलेगा. जिसके तहत 0-2 वर्ष के बच्चे व छूटे हुए गर्भवती को सभी प्रकार का टीकाकरण किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को उनके प्रखंडों के सत्र स्थल पर ड्यू लिस्ट व सर्वे रजिस्टर की उपलब्धता के संबंध में संबंधित सत्र स्थल की आशा कार्यकर्ताओं को 9 बजे उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
साथ ही इसका प्रतिवेदन संधारण करते हुए अपराह्न 2 बजे तक इसकी सूचना जिला स्वास्थ्य समिति को भेजने का भी निर्देश दिया. जिसके बाद इस चक्र के दौरान स्थापित किये गये नियंत्रण कक्ष के पर्यवेक्षक जिला कार्यक्रम प्रबंधक इसकी लाइन लिस्टिंग कर सांध्यकालीन समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी को अवगत करायेंगे. बैठक में उपस्थित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने संबंधित वीसीएम को दिये गये इस कार्य के संबंध में सूचना सभी आशा कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के पूर्व देना सुनिश्चित करेंगे.
कार्यालय अवधि में उपलब्ध कराएं ड्यू लिस्ट. सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिला में 689 सत्र स्थल में से अब तक 648 सत्र स्थलों का ही ड्यू लिस्ट उपलब्ध हुआ है. बचे हुए 41 सत्र स्थल के ड्यू लिस्ट के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लदनियां, बिस्फी व खुटौना के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है, कि शुक्रवार को हर हाल में कार्यालय अवधि में ड्यू लिस्ट जिला प्रतिरक्षण कार्यालय को उपलब्ध करा दें. जिससे की संध्या कालीन समीक्षा की जा सके.
एक सुपरवाइजर से एक सत्र स्थल का ही लिया जाये काम. जिला पदाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एक सुपरवाइजर को एक से अधिक सत्र स्थल आवंटन नहीं करें. सभी सुपरवाइजर के लिए 175 रुपये प्रति सत्र स्थल भुगतान करने का प्रावधान है. सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि सत्र स्थल वार प्रत्येक सुपरवाइजर का नाम व मोबाइल नंबर के साथ 7 जनवरी तक जिला स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध करा दें. जिसका संकलित प्रतिवेदन तैयार कर आइएम आई के सायंकालीन समीक्षा बैठक में समीक्षा किया जा सके. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक खुटौना व प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक घोघरडीहा को आगामी आइएमआई चक्र के दौरान बेहतर कार्य करने तथा कार्यशैली में सुधार का हिदायत देते हुए अंतिम मौका दिया गया. जिला कार्यक्रम प्रबंधक को सघन मिशन इंद्रधनुष के लिए अलग व्हाट्सप्प ग्रुप बनाने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोघरडीहा एवं कलुआही के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को सत्र स्थल संचार गतिविधि करने का निर्देश दिया गया. डीटीएफ में सिविल सर्जन डा. अमरनाथ झा, एसीएमओ डा. आरडी चौधरी, डीआईओ डा. एसपी सिंह, डीपीएम दयानिधि, डैम शिव कुमार, डब्लूएचओ के डा. संवित प्रधान, यूनिसेफ के प्रमोद कुमार झा, केयर के एम सोलंकी, एसएम नेट यूनिसेफ के प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारी, एसआरसी, एसआरटीएल सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व
प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement