मधुबनी : धान खरीद योजना का हाल भले ही बेहाल हो और अब तक मात्र 4 हजार एमटी धान की खरीद हुआ हो, पर इसी के दम पर जिले ने पूरे सूबे में 10 वां स्थान पा लिया है. सहकारिता विभाग द्वारा जिले के 256 पैक्स को धान खरीद के लिए लगाया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक पैक्सों द्वारा 744 किसानों से 4 हजार एमटी धान खरीद किया गया है. लेकिन बिहार राज्य खाद्य निगम कार्यालय से मिलर की सूची नहीं मिलने के कारण धान के रख- रखाव में काफी परेशानी हो रही है.
Advertisement
4000 एमटी धान खरीद कर जिले का सूबे में दूसरा स्थान
मधुबनी : धान खरीद योजना का हाल भले ही बेहाल हो और अब तक मात्र 4 हजार एमटी धान की खरीद हुआ हो, पर इसी के दम पर जिले ने पूरे सूबे में 10 वां स्थान पा लिया है. सहकारिता विभाग द्वारा जिले के 256 पैक्स को धान खरीद के लिए लगाया गया है. विभाग […]
256 पैक्सों को मिला सीसी. सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 256 पैक्स ने सीसी के लिए आवेदन दिया. विभाग द्वारा सभी पैक्स के खाते में 13 लाख 50 हजार रुपये के दर से दिया गया है. अध्यक्षों द्वारा अभी तक 744 किसानों से धान खरीद किया गया है. ज्ञात हो कि जिला में 312 पैक्स को धान खरीद के लिए लगाया गया था. सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य खाद्य निगम द्वारा अभी तक मीलर का सूची नहीं मिलने के कारण पैक्स अध्यक्षों को अब धान रखने के लिए जगह नहीं है.
जिला सहकारिता पदाधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि राज्य खाद्य निगम से बार- बार मीलर की सूची की मांग की जा रही है. लेकिन विभाग द्वारा सूची उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. श्री कुमार ने बताया कि मीलर की सूची नहीं मिलने के कारण अब धान खरीद काम को धीमा करना होगा. क्योंकि धान रखने में काफी परेशानी हो रही है. श्री कुमार ने बताया कि इस बार सभी मीलर को पहले अग्रिम चावल 270 क्विंटल देना पड़ेगा. तभी उस मील को 400 क्विंटल धान दिया जायेगा. श्री कुमार ने बताया कि धान खरीद के साथ सीएमआर भी प्रत्येक महीना पूरा करना है.
जो पैक्स धान के विरुद्ध अपना सीएमआर की सूची नहीं लगायेगा उस पैक्स के अगले आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा. ताकि चावल के लिए बाद में परेशानी नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement