विकास समीक्षा यात्रा. 136 योजनाओं का किया शिलान्यास
Advertisement
सीएम ने किया 70.41 करोड़ से बनी 40 योजनाओं का उद्घाटन
विकास समीक्षा यात्रा. 136 योजनाओं का किया शिलान्यास मधुबनी : विकास समीक्षा यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धकजरी गांव में कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्धाटन भी किया. धकजरी के जगदीश उच्च विद्यालय परिसर स्थित मंच से स्थानीय विधायक भावना झा के साथ संयुक्त रूप से रिमोट दबा कर शिलान्यास व उद्घाटन […]
मधुबनी : विकास समीक्षा यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धकजरी गांव में कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्धाटन भी किया. धकजरी के जगदीश उच्च विद्यालय परिसर स्थित मंच से स्थानीय विधायक भावना झा के साथ संयुक्त रूप से रिमोट दबा कर शिलान्यास व उद्घाटन किया
40 योजनाओं का उद्घाटन . मुख्यमंत्री तकरीबन 70 करोड़ 41 लाख 40 हजार रुपये की लागत से कराये गये 40 योजनाओं का उद्घाटन रिमोट के जरिये किया. इसमें सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा निर्माण कराये गये मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब भवन का उद्घाटन करेंगे. वहीं भवन निर्माण विभाग द्वारा जिले के बासोपट्टी प्रखंड में प्रखंड कार्यालय सह आवासीय भवन, बेनीपट्टी में राजकुमारी ताराकांत आइटीआई भवन शिवनगर और बारह अन्य प्रखंडों में कंप्यूटर डाटा केंद्र सह रिकॉर्ड रूम का उद्घाटन करेंगे.
पथ निर्माण के तहत बिस्फी प्रखंड में पुल, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-1 और 2 के तहत ई-किसान भवन, पंचायत सरकार भवन सहित ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फुलपरास में सड़क का उद्घाटन शामिल है.
920 लाख की लागत से बनने वाली योजना का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री द्वारा 920.465 लाख की लागत से बनने वाले 136 योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इसमें भवन निर्माण विभाग द्वारा जिले के पंडौल, बेनीपट्टी,बासोपट्टी व राजनगर में स्टेडियम निर्माण, मुख्यालय स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय का निर्माण सहित चार अन्य प्रखंडों में प्रखंड कार्यालय सह आवासीय भवन निर्माण का शिलान्यास भी किया.
वहीं मधुबनी, जयनगर बेनीपट्टी, फुलपरास, झंझारपुर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्माण कराये जा रहे सड़क का शिलान्यास करेंगे. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 1 व 2 के तहत सामुदायिक भवन सह वर्कशेड,कब्रिस्तान घेराबंदी, चहारदीवारी निर्माण कार्य भी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement