14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले साल शुरू होगा जल निकासी का काम

मंथन. साफ-सफाई पर चर्चा के साथ नप बोर्ड की बैठक समाप्त, सत्ता व विपक्ष दोनों में रोष मधुबनी : बिना किसी नोकझोंक व शोर शराबे के नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक समाप्त हो गयी. हालांकि साफ सफाई के मुद्दे पर सत्ता व विपक्ष दोनों ने ही नाराजगी जतायी. मुख्य पार्षद सुनैना देवी की अध्यक्षता […]

मंथन. साफ-सफाई पर चर्चा के साथ नप बोर्ड की बैठक समाप्त, सत्ता व विपक्ष दोनों में रोष

मधुबनी : बिना किसी नोकझोंक व शोर शराबे के नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक समाप्त हो गयी. हालांकि साफ सफाई के मुद्दे पर सत्ता व विपक्ष दोनों ने ही नाराजगी जतायी. मुख्य पार्षद सुनैना देवी की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने साफ-सफाई के अलावे अन्य मुद्दों पर कुछ नहीं बोले. बैठक की कार्रवाई शुरू करते हुए मुख्य पार्षद ने दिये गये प्रस्ताव पर कार्यपालक पदाधिकारी से व्यापक जानकारी देने को कहा.
कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने सशक्त स्थायी समिति द्वारा लिये गये निर्णय की जानकारी सदस्यों को दिया. जिस सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि शहर में कई विकासात्मक योजनाओं के लिए नप प्रशासन प्रयासरत है.
योजनाओं पर जल्द शुरू होगा काम : वार्ड सदस्यों को जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही शहर में जल निकासी में व्यापक सुधार होगा. वाटसन, किंस व राज कैनाल का पक्कीकरण किया जायेगा. जिसके लिए डीपीआर बनाकर सरकार को भेजा गया है.
उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगले वित्तीय वर्ष में काम शुरू हो जायेगा. साथ ही उन्होंने बस स्टेंट के स्थानंतरण, सबके लिए आवास तथा खुले में शौच से मुक्ति के लिए शहर में शौचालय निर्माण की दिशा में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने विकास कार्यों में जिला प्रशासन एवं वार्ड पार्षदों के सहयोग की सराहना की. साथ ही उन्होंने यह भी कह डाला कि सभी काम पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए. पार्षद भी इसमें सहयोग दें. भष्ट्राचार बर्दास्त नहीं की जायेगी.
बदला सा था नजारा : नगर परिषद में शायद यह पहली बार हुआ कि वरिष्ठ सदस्यों को बैठने की अलग व्यवस्था थी. मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, पूर्व मुख्य पार्षद तथा सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को बैठने के लिए अलग से व्यवस्था थी. मुख्य पार्षद सुनैना देवी, उपमुख्य पार्षद वारिस अंसारी, पूर्व मुख्य पार्षद महारानी देवी, रेखा नायक व खालिद अनवर, कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा तथा सशक्त स्थायी समिति के सदस्य थे. जबकि दूसरी तरफ सभी पार्षद थे.
जिसके अगली पक्ति में महिला पार्षदों को बैठने की व्यवस्था थी. पूर्व मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि शहर में सबसे जरूरी सफाई में व्यापक सुधार की जरूरत है. हम पार्षदों की पहचान इससे बनती है. बाहर से जब कोई लोग शहर पहुंचते है तो सबसे पहले उनकी नजर साफ- सफाई पर पड़ती है. उन्होंने कहा कि सफाई में लगे कर्मी व ऑउट सोर्सिंग पर काम कर रहे मजदूर पूरी तरह सफाई नहीं करते है. जहां 8 घंटा वार्ड में सफाई होनी चाहिए उसके बदले सिर्फ 1 घंटा ही काम हो पाता है. ऐसे में साफ सफाई में व्यापक असर पड़ेगा. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सुधार का प्रयास होना चाहिए. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि साफ सफाई को लेकर नप गंभीर है. इस कार्य में लगे कर्मियों एवं मजदूरों की निगरानी की जायेगी.
वार्ड 15 की अनदेखी : पूर्व मुख्य पार्षद महारानी देवी ने वार्ड 15 की अनदेखी होने की बात कही. उन्होंने कहा सभी योजनाओं में वार्ड के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. किसी भी योजनाओं का क्रियान्वयन अब तक नहीं हो रहा है. वहीं वार्ड एक के पार्षद जयशंकर साह तथा वार्ड चार के पार्षद धर्मवीर साह ने साफ सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की. वार्ड 7 के पार्षद सुरेंद्र मंडल ने वार्ड में मरे हुए पशु को फेकने पर रोक लगाने की मांग की. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि कचड़ा फेंकने के लिए जमीन की खरीद शीघ्र की जायेगी. बैठक में पार्षद सुभाष चंद्र मिश्र, सुनीता देवी, मनीष सिंह, सुरेंद्र मंडल, बेनजीर खालिद, अरूण राय, विनिता देवी, पूनम देवी, सुनिता देवी, रेहाना खातून, प्रीति चौधरी, कैलाश साह, इश्तियाक अहमद सहित अन्य पार्षद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें