मधुबनी : जिले के विभिन्न भागों में बीते तीन दिनों में अलग-अलग हादसों में करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गयी है. वहीं करीब तीन दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही है. जानकारी के अनुसार शनिवार को अलग-अलग घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी थी. इसमें दो लोगों की जहां डूबने से मौत हो गयी है
वहीं एक महिला सहित तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मधेपुर डरबारी टोला के नवकी पोखर में पांच वर्षीय बच्ची की डूबकर मौत हो गयी थी. मृतक बच्ची की पहचान रिमझिम खातून के रूप में की गयी थी. वहीं बाबूबरही के नदी में शौच के दौरान एक 14 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी.
वहीं फुलपरास के गाड़ा टोल में सड़क पार करने के दौरान महिला के साथ पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जबकि नरहिया में भी सड़क पार करने के दौरान बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल भी हो गयी.
सड़क हादसे में महिला सहित तीन की मौत
वहीं रविवार को भी जिले के दो अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मधुबनी सड़क मार्ग को जीवछ चौक के समीप घंटो जाम कर दिया. पहली घटना रहिका थाना क्षेत्र के जीवछ चौक के समीप का है. जहां एक तेज रफ्तार बाइ्क चालक ने एक महिला को ठोकर मार दिया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान सुनीता देवी के रूप में की गयी है.
ठोकर मारने के बाद बाईक चालक भागने में सफल रहा. वहीं दूसरी घटना खुटौना थाना क्षेत्र की है. जहां रविवार सुबह 6 बजे खुटौना-फुलपरास एसएच 51 पर बाधा की तरफ जाने वाली सड़क पर फुलपरस की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक टाटा मिनी ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचल डाला. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गयी. घटना स्थल से गाड़ी को छोड़ चालक फरार हो जाने की खबर प्राप्त हुई है. मृतक बाधा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
जबकि बेनीपट्टी स्थानीय थाना क्षेत्र के धकजरी गांव के समीप मुख्य सड़क पर शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत और दूसरे की घायल हो जाने का मामला सामने आया है़ मृतक की पहचान विशनपुर गांव निवासी 25 वर्षीय योगेंद्र कामत के रुप में की गयी, इसी प्रकार रविवार को ही झंझारपुर सर्प दंश के शिकार 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक झंझारपुर नगर पंचायत के वार्ड 11 के नेगरा चौक निवासी मो पच्चू बताया गया है. उसे कान में सांप ने डस लिया.
सोमवार को दो की मौत
20 हुए घायल
इधर तीसरे दिन सोमवार को फुलपरास के सिजौलिया के समीप एन एच 57 के नीचे यात्रियों से भरा पिकअप के पलट जाने से उसमें सवार दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. इसमें दो की मौत इलाज के दौरान हो गया. जबकि 20 यात्री को इलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. खासकर फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र मे लगातार तीन दिनो से एनएच 57 सड़क पर हो रहे दुर्घटना से लोगो में भय व्याप्त है. लोग अब एन एच पर चलने से भी सहम रहे हैं.