परेशानी. सुबह 11 बजे बारिश आने के बाद सड़कों पर मची अफरा-तफरी
Advertisement
जाम से बेहाल रहे लोग, रेंगता रहा शहर
परेशानी. सुबह 11 बजे बारिश आने के बाद सड़कों पर मची अफरा-तफरी मधुबनी : शहर की कई मुख्य सड़के सोमवार को जाम रहा. ट्रैफिक की समस्या को लेकर जाम की स्थिति तो लगभग हर दिन बनी रहती है पर सोमवार को 11 बजे दिन में शहरी क्षेत्र में हुए कुछ देर के लिए तेज बारिश […]
मधुबनी : शहर की कई मुख्य सड़के सोमवार को जाम रहा. ट्रैफिक की समस्या को लेकर जाम की स्थिति तो लगभग हर दिन बनी रहती है पर सोमवार को 11 बजे दिन में शहरी क्षेत्र में हुए कुछ देर के लिए तेज बारिश से सड़कों पर अफरा तफरी मच गई.
आरके कॉलेज रोड, शंकर चौक, स्टेशन रोड, बस स्टैंड, गंगासागर चौक, बाबू साहेब चौक, माल गोदाम रोड में जाम का यह आलम रहा कि पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. शहर की ट्रैफिक रेंगती दिखाई दी. मोटर साइकिल व साइकिल सवार यात्री इधर उधर गलियों में भटकते रहे कहीं भी निकलने का रास्ता नहीं रहा. बाध्य होकर उन साइकिल व मोटर साइकिल सवार यात्रियों को पतली गली के पानी भरें सड़कों से होकर गुजरना पड़ा.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि जाम की समस्या के निदान के लिए ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्त की जायेगी. पूर्व में होमगार्ड को ट्रैफिक नियंत्रण के कार्य में लगाया जाता था. पर बाढ के कारण होमगार्ड को तटबंधों की निगरानी के लिए लगाया गया है.
शहर की कई सड़कें रहीं जाम
माल गोदाम सड़क का हाल रहा बेहाल
जाम के कारण रांटी, रामपट्टी, झंझारपुर, कलुआही सहित जिले के अन्य कई प्रखंडों में जाने के लिए माल गोदाम सड़क से होकर जाने वाले लोगों को भारी फजीहत झेलना पड़ज्ञ. माल गोदाम सड़क पर जाने के लिए दो रास्ते है जिनमें से एक रास्ता पिछले माह से बंद है. क्योंकि स्टेशन से माल गोदाम रोड में प्रवेश करने वाले रास्ते पर दो छोटे पुलिया के निर्माण कार्य चल रहा है. 3 जुलाई को उक्त दोनों पुलियों के निर्माण के लिए नगर परिषद के अभियंता ने पुलिया को तोड़ा या डेढ माह बीत जाने के बाद भी उक्त दोनों पुलिया का निर्माण अब तक नहीं हो पाने के कारण उक्त सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इस ओर ना तो नगर परिषद प्रबंधन और ना ही जिला प्रशासन ध्यान दे पा रहा है ऐसे में पुलिया का निर्माण अधुरा पड़ा है. उक्त सड़क पर आने के लिए दूसरा रास्ता गंगासागर चौक से पुरब बनी सड़क से होकर जाता है. गंगासागर चौक पर भाड़ी ट्रैफिक रहने के कारण उक्त सड़क पर जाने के लिए भारी वाहनों को भारी परेशानी होती फलत: अधिकतर वहां जाम की स्थिति बनी रहती है. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का सही ढंग से संचालन नहीं रहने के कारण भी जाम लगी रहती है. जाम की समस्या से निजात पाने का कोई रास्ता शहर वासी को नहीं दिख रहा है. स्थानीय निवासी अजीत कुमार झा ने कहा कि शहर में जाम स्थाई समस्या बन गयी है. राकेश मंडल ने कहा कि गंगासागर चौक पर स्थाई रूप से ट्रैफिक की व्यवस्था नहीं रहने के कारण भी जाम की समस्या रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement