15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर हथियार के साथ तसवीर पोस्ट करनेवाला युवक धराया

खुटौना/लौकहा : अपने सिर में देसी कट्टा सटाये हुए खुद के फोटो को फेसुबक पर अपलोड करना बिहार में मुजफ्फरपुरके लौकहा थाना क्षेत्र के युवक को महंगा पड़ा. पुलिस ने लोगों पर धाक जमाने व आवारागर्दी करने वाले युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तलाशी के दौरान वह कट्टा भी […]

खुटौना/लौकहा : अपने सिर में देसी कट्टा सटाये हुए खुद के फोटो को फेसुबक पर अपलोड करना बिहार में मुजफ्फरपुरके लौकहा थाना क्षेत्र के युवक को महंगा पड़ा. पुलिस ने लोगों पर धाक जमाने व आवारागर्दी करने वाले युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तलाशी के दौरान वह कट्टा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है जिसे वे अपने सिर पर लगा रहा था.

जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों फेसबुक पर मोटरसाइकिल पर बैठे युवक को खुद के सिर पर कट्टा सटाये फोटो वायरल हुआ. फेसबुक आइडी संजय सिंघानिया नाम से थी. पर जब फोटो को लोगों ने देखा, तो उसकी पहचान लौकटा बाजार निवासी संजय राम के रूप में की. इस बात की जानकारी थाना पुलिस को भी हुई. पुलिस तुरंत हरकत में आयी और संजय राम की गिरफ्तारी के लिये पहल शुरू कर दी. इसमें खुटौना थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल भी अपने पुलिस बल के साथ शामिल हुए.

लौकहा थानाध्यक्ष रंजीत महतो के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की गयी, तो संजय राम अपने घर में ही मिल गया. पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में संजय राम किसी भी प्रकार के हथियार होने से इनकार करता रहा. पर पुलिस के पास ठोस जानकारी थी कि जो हथियार फेसबुक पर वायरल हुआ है वह असली है. पुलिस ने घर की सघन तलाशी शुरू की. इसमें एक साउंड बॉक्स के पीछे से देसी कट्टा बरामद किया गया.

बाद में पूछताछ में अन्य दो युवक भी धराये. दोनों युवक की पहचान ललित राम व जितेंद्र राम के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया है कि जितेंद्र राम से ही संजय ने देसी कट्टा एक माह पहले 2500 में खरीद की थी. वहीं ललित राम के पास से भी एक कट्टा बरामद किया गया है.

बताया जा रहा है कि संजय राम के पिता शिक्षक हैं. वह हमेशा ही अावारागर्दी करता रहा है. कई बार पुलिस ने उसे थाना पर भी लाया था. पर किसी प्रकार के सबूत होने या किसी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराये जाने के कारण उसे छोड़ दिया जाता था. लौकहा पुलिस ने पकड़े गये उक्त तीनों अभियुक्ताें को कांड संख्या 163द। 17 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें…बिहार में कैदियों को बिना कोर्ट ले जाये अब सीधे जेल से पेशी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें