मधेपुरा. बिहार में गिरती कानून व्यवस्था व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण मुजफ्फरपुर की दलित लड़की के साथ रेप मामले में युवा कांग्रेस के नेताओं ने बीपी मंडल चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन किया. मौके पर दिल्ली से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक दिव्यांश गिरिधर ने कहा कि वर्तमान समय से बिहार के कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था खराब है. बिहार के मुखिया नीतीश कुमार अचेत अवस्था में है. चंद मुट्ठी भर अधिकारी बिहार चला रहा है. हर दिन हत्या, लूट व बलात्कार हो रही है. पुलिस शराब के पीछे दिन भर लगी रहती हैं. पिछले दिन मुजफ्फरपुर में एक दलित लड़की का रेप कर हत्या कर दी. इसके बाद पीड़िता को पीएमसीएच में भर्ती नहीं ली गयी. छह घंटे तक एंबुलेंस में घुमाया गया. इससे अगले दिन ही उसकी मौत हो गयी, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को इस्तीफा दे देना चाहिये. मौके पर एनएसयूआइ के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि बिहार के कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था आइसीयू में है. मौके पर सुमित यादव, प्रिंस कुमार, नवनीत यादव, दीक्षांत यादव, सुमन रजक, प्रिंस रजक, सत्यम यादव, सत्यम स्वर्णकार, सुधांशु कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है