नयानगर . उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत के वार्ड नंबर तीन साधुपुर गांव में नवनिर्मित महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी. पंडित नवीन झा के नेतृत्व में अन्य पंडितों ने विधि-विधान से पूजा की. पूजा से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया. मंदिर के निर्माणकर्ता राजेंद्र मंडल व सुभाष मंडल ने बताया कि बुधवार को अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिर का द्वार खोल दिया गया. मौके पर रामजी मंडल, राजेंद्र मंडल, सुभाष मंडल, रणजीत सिंह, भाजपा नेता सुबोध चौधरी आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा, नयानगर, शाहजादपुर एवं बुधामा पंचायत स्थित शिव मंदिरों में भी शिवरात्रि महोत्सव को लेकर अहले सुबह से भक्तों की भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है