11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेनिंग पूरी कर पहुंचे अग्निवीर जवानों का ग्रामीणों ने किया स्वागत

ट्रेनिंग पूरी कर पहुंचे अग्निवीर जवानों का ग्रामीणों ने किया स्वागत

प्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत चकफाजुला गांव के साधारण परिवार के बेटे का भारतीय सेना में चयन हुआ, तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. देश सेवा की जज्बा लिए एक साथ तीन चचेरे भाइयों ने अग्निवीर में शामिल होकर इलाके के लोगों को गौरवान्वित किया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि इस इलाके से एक ही घर से तीन भाइयों का चयन सेना में हुआ है. तीनों भाईयों की कामयाबी पर लोग फूलें नहीं समां रहे. परिजनों में खुशी है. वही तीनों भाई सेना में भर्ती होने के बाद ट्रेनिंग पूरी कर जब वह जवान गांव लौटा, तो ग्रामीणों ने उसका स्वागत किया. चकफजुज्ला गांव निवासी जयराम यादव के पुत्र शिवम कुमार, मुनेश्वर यादव के पुत्र नकुल कुमार, परमानंद यादव के पुत्र अर्जुन कुमार का इंडियन आर्मी पद पर में चयन होने के बाद वह मंगलवार को गांव लौटा. ग्रामीणों ने गाडी में बैठाकर और ढोल नगाड़े, बैंड बाजे के साथ उदाकिशुनगंज मुख्यालय के विभिन्न चौंक -चौराहों पर तिरंगा यात्रा निकालकर सेना के जवान ने आशीर्वाद प्राप्त किया. वही तिरंगा यात्रा समापन के बाद अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन प्रांगण में एसडीपीओ अविनाश कुमार के उपस्थित में एसडीएम एसजेड हसन ने फूल माला पहना कर स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही कहा कि एक ही घर से तीन युवाओं का चयन देश सेवा में होना गौरवान्वित करता है. युवाओं का अनवरत देश में जाना बड़ी सौभाग्य की बात है. इससे जाहिर होता है कि देश के प्रति युवाओं का कितना लगाव है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. आर्मी फिजिकल एकेडमी युवाओं में भर रहे दम आर्मी फिजिकल एकेडमी के संस्थापक रवि राय और डायरेक्टर मो तनवीर आलम के सानिध्य में सेना भर्ती के लिए सैकड़ों युवा प्रयत्नशील है. इसी एकेडमी के सानिध्य में तीनों भाईयों ने कामयाबी पायी. लगातार इलाके के युवा देश सेवा में जा रहे हैं. इसी का परिणाम है कि उदाकिशुनगंज प्रखंड के तीन युवाओं ने अग्निवीर आर्मी परीक्षा पास कर जिला व प्रखंड का नाम रोशन किया है. प्रखंड में एक साथ तीन युवाओं की यह उपलब्धि अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणादायी होगी. मौके पर पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, बसंत कुमार झा, पूर्व मुखिया अब्दुल अहद,धीरेन्द्र यादव,राकेश सिंह, गुलशन,जुनैद,राजा आलम,अमन,कृष्णा,गौरव,करण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel