मधेपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भदौल बुधमा लखराज के डीलर मोहम्मद रिजवान आलम पर लाभुकों ने सड़ा हुआ चावल वितरण करने का आरोप लगाया है. लाभुक गजेंद्र यादव ने कहा कि सड़ा हुआ चावल हमलोगों को दिया जाता है. वहीं रिंकू कुमारी ने कहा कि सड़ा हुआ चावल बच्चे खाने के लिए पसंद नहीं करते हैं. बच्चे बीमार पड़ जाते हैं. इधर, डीलर रिजवान आलम ने कहा कि सरकार के द्वारा जो अनाज मिलता है वही वितरित करते हैं. विरोध करने वालों में रीना देवी, चुनचुन देवी, रिंकू देवी, माला देवी, मोहम्मद मोइनुद्दीन, मोहम्मद सलाउद्दीन, उर्मिला देवी, विकास कुमार, मनोज यादव, मोहम्मद सुल्तान, गजेंद्र यादव, प्रभु ऋषि देव आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

