मधेपुरा. पुलिस अधीक्षक डाॅ संदीप सिंह के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार की देर रात, सदर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार को सूचना मिली कि एक गाड़ी जिसका पंजीयन संख्या बीआर 43 एसी 2946 सिंहेश्वर से मधेपुरा की ओर आ रही है, जिसमें कुछ अपराधी सवार है. उनके पास अवैध हथियार भी है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कॉलेज चौक के पास नाकाबंदी की. पुलिस को देखकर वाहन चालक बेलहा घाट की ओर भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया और बेलहा घाट पुल के पास वाहन को रोक लिया. गाड़ी रुकते ही कुछ अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने एक अपराधी को मौके से पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान प्रियेश मणी उर्फ छोटू, पिता अनिल साह, निवासी बेलहा घाट वार्ड नंबर एक मधेपुरा थाना के रूप में हुई. तलाशी के दौरान वाहन से एक कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर राहगीरों से हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करता था. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं फरार अपराधी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

