चौसा. मुरलीगंज उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलोडिह में स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शनिवार को हमारा शौचालय हमारा भविष्य अभियान चलाया गया. अभियान में सभी छात्र-छात्राएं उत्साहित थे. एसएलटीएस एक्टिविटीज की शुरुआत होते ही स्वच्छता के बारे में राज्य संसाधन सेवी ने बताया. गुड्डू कुमार बैठा ने बच्चों स्वच्छता की पाठ व संपूर्ण स्वच्छता की जानकारी व फायदे बताए एवं बच्चों से हाथ धुलाई कराया. मुखिया की अध्यक्षता में दयानंद कुमार यादव के हमारा घर और स्कूल साफ रहेगा, तो सबसे ज्यादा फायदा किसे होगा… हमें जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए. बच्चों को शौचालय निर्माण, उसके नियमित उपयोग एवं सूखे और गीले कचरे की सही पहचान और निपटान के बारे में बताया गया. चर्चा के दौरान बच्चों से उनके गांव में भी सबको साफ शौचालय और सही कचरा प्रबंधन की बात बता लोगों को जागरूक करने की अपील की. कार्यक्रम में स्वच्छता पर्यवेक्षक अभिमन्यु कुमार, रामरतन कुमार सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे. इनके अलावे मनीष कुमार गौरव, आयुष गुप्ता, सूजन कुमार, अंशिका मौर्या, राखी सिंह, भारती नूतन देवी, सुनीता देवी, मुन्नी कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

