24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर की गई चर्चा

जनसंवाद कार्यक्रम में जो भी आमजनों के द्वारा समस्याऐं उठाई गई थी उसमें जो विवादित नहीं है

उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक शनिवार को कार्यालय के समकक्ष में आयोजित की गयी. इसमें सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अनसुईया देवी द्वारा किया गया. बैठक में दर्जनों योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय द्वारा लिया गया. वहीं पंद्रह लाख से नीचे के योजनाओं को विभाग द्वारा किये जाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया गया. जिससे नगर परिषद क्षेत्र का समग्र विकास होगा. वहीं जनसंवाद कार्यक्रम में जो भी आमजनों के द्वारा समस्याऐं उठाई गई थी उसमें जो विवादित नहीं है और जनहित में कार्य होगा उसे चिन्हित कर धरातल पर लाया जाएगा. वहीं आपका शहर,आपकी बात के तहत् नगर परिषद के सौन्दर्यीकरण के लिए लक्ष्मीपुर स्थित कृष्ण मंदिर, बसगढ़ा दुर्गा मंदिर एवं चौसा चौक का चयन किया गया. जिसका सौंदर्यीकरण कर सेल्फी प्वांइट बनाया जायेगा. ताकि लोग उक्त स्थल पर पहुंच कर अपनी तस्वीर ले सके. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण, पीएम आवास योजना में लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित करना एवं सड़क पर जलजमाव के निजात को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. जिसका उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर स्थल पर कार्य करने की दिशा में पहल किया गया. मौके पर ईओ कमलेश कुमार, उप मुख्य पार्षद मिंकी कुमारी,सीटी मेनेजर प्रेम कुमार चंचल, स्वच्छता पर्यवेक्षक केतन कुमार,जेई ललित कुमार, आशीष कुमार,आकाश कुमार, वार्ड पार्षद रमण कुमार राणा, संजय मार्शल, अजय मंडल,मो फारुक,रानी देवी, कुमार अभिषेक, नित्यानंद यादव, अमिषा भारती,रंजू देवी,नाज प्रवीण, नथिया देवी समेत सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel