चौसा. फुलौत थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरसंडा पंचायत के अमनी गांव के समीप बलौरा घाट में शुक्रवार को चार वर्षीय बालक डूब गया था, जिसका पता अब तक नहीं चला है. ग्रामीणों ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. पानी में डूबने वाले बच्चा मोरसंडा पंचायत के अमनी वार्ड संख्या 12 निवासी प्रकाश मुनि का चार वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार है. पिता ने बताया कि शुक्रवार को घर से उनके दोनों बच्चे शौच के लिए बोलेरो घाट की तरफ गया था. कुछ देर बाद उनका बड़ा लड़का घर आ गया व छोटे पुत्र की डूबने बात कहा.सूचना पर बलौरा घाट में त्वरित ग्रामीणों ने एकजुट होकर खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. इसकी सूचना मोरसंडा के मुखिया शेखर पासवान व सीओ उदयकांत मिश्रा को दी. सीओ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम सूचना दी गयी. देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. इधर, परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

