सदर थाना परिसर में एसपी ने लगाया जनता दरबार, लोगों की सुनी फरियाद –
मधेपुरा.
ट्रैफिक, क्राइम कंट्रोल व भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह दो थाने में जनता दरबार में एसपी जनता से सीधा संवाद करके फरियाद सुनेंगे. उपरोक्त बातें सदर थाना परिसर में शनिवार को एसपी डॉ संदीप सिंह ने जनता दरबार के दौरान कही. इस दौरान एसपी ने जनता से संवाद किया. उनकी समस्याओं को सुना.लोगों ने एसपी के सामने फरियाद रखी. इनका निवारण सुनिश्चित करने के लिए सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार को निर्देश दिये. जनता दरबार में मुख्य रूप से तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लोगों ने अपनी चिंताएं एवं शिकायतें रखी. सबसे पहले, भिरखी ओवरब्रिज से पूर्णिया गोला के समीप हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. उससे निजात दिलाने की मांग उठी. लोगों ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी है, इससे दैनिक जीवन व व्यापार दोनों प्रभावित हो रहा है.
एसपी ने इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने का आश्वासन दिया. दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु क्राइम कंट्रोल रहा. स्थानीय लोगों ने चोरी व चेन स्नेचिंग समेत अन्य आपराधिक घटनाओं में कमी लाने के लिए बाइकर्स गैंग पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने एसपी से प्रभावी रात्रि गश्ती व अपराधियों पर कार्रवाई करने की अपील की. एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में क्राइम मैपिंग कर संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाएं एवं पेशेवर अपराधियों की धरपकड़ तेज करें. तीसरी और सबसे गंभीर शिकायत भू-माफिया पर शिकंजा कसने को लेकर थी. कई फरियादियों ने बताया कि भू-माफिया सक्रिय हैं एवं जबरन जमीन पर कब्जा करने, धमकाने व फर्जी कागजात बनाने का काम कर रहे है. एसपी ने कहा कि जमीन विवादों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाये .जनता दरबार के बाद एएसपी सह एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

