14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्टाचार व लूट के खिलाफ महागठबंधन का महाधरना 15 को

भ्रष्टाचार व लूट के खिलाफ महागठबंधन का महाधरना 15 को

मधेपुरा.

केंद्र व राज्य की सरकार लूट और झूठ की है. उनके शासन काल में गरीबी उन्मूलन योजनाओं व विकास योजनाओं में लूट मची है. शासन और प्रशासन के संरक्षण में अपराध फल फूल रहा है. उक्त बातें शनिवार को बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह विधायक प्रो चंद्रशेखर ने कही. विधायक ने कहा कि नगर परिषद, मधेपुरा में स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत डीपीआर की अनदेखी कर घटिया नाला निर्माण की जा रही है, उच्चाधिकारियों को बार-बार आवेदन देने के बावजूद कोई सुधार दिखायी नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि अन्य विभागों के अंतर्गत निर्माणाधीन भवनों, सड़कों के निर्माण कार्य व दाखिल खारिज, परिमार्जन में हो रहे धांधली व घूसखोरी जारी है. भूमिहीनों को बासगीत पर्चा पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने के प्रति शासन प्रशासन संवेदनहीन बनी है. जमीन की दाखिल खारिज व परिमार्जन में धांधली हो रही है. जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में कुव्यवस्था व्याप्त है. विधायक ने कहा कि महागठबंधन सरकार द्वारा गए आर्थिक गणना के अनुसार कमजोर परिवार को सरकार द्वारा घोषित दो लाख रुपये की भुगतान अभी तक नहीं हो सकी. खाद के कालाबाजारी के कारण किसान महंगे दर में खाद लेने को मजबूर है. उन्होंने मधेपुरा के लोगों से अपील की है कि जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर 15 दिसंबर को महागठबंधन के द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष बीएन मंडल स्टेडियम में आयोजित महाधरना में हजारों हजार की संख्या में भाग लेकर भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए अपनी एकजुट प्रदर्शित करें. वहीं भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी मोदी नीतीश सरकार की शासन काल में जनता का जीना दुभर हुआ. उन्होंने कहा कि व्याप्त भ्रष्टाचार व अपराध के खिलाफ व्यापक गोलबंदी व जन आंदोलन की आवश्यकता है. मधेपुरा के उप मुख्य पार्षद पुष्प लता कुमारी ने कहा कि नाला निर्माण में धांधली बर्दाश्त नहीं की जायेगी. संवाददाता सम्मेलन में राजद नेता रामकृष्ण यादव, आलोक कुमार मुन्ना, धीरेंद्र यादव, मंजेश यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel