14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपाष्टमी महोत्सव में कृष्ण जन्म व पूतना वध का हुआ मंचन

गोपाष्टमी महोत्सव में कृष्ण जन्म व पूतना वध का हुआ मंचन

मधेपुरा. कला संस्कृति व युवा विभाग, जिला प्रशासन व मधेपुरा गोशाला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व पूतना वध का मंचन कलाकारों ने किया. कार्यक्रम का प्रारंभ समाजसेवी व गोपाष्टमी महोत्सव आयोजन समिति के वरीय सदस्य शौकत अली ने किया. शौकत अली ने कहा कि भगवान के विभिन्न लीलाओं का चित्रण गंगा जमुनी संस्कृति की द्योतक है तथा समाज के सभी वर्गों को भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन से सीख लेनी चाहिये. मौके पर मुख्य अतिथि कला संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली ने कहा कि काला संस्कृति व युवा विभाग, बिहार सरकार का लक्ष्य है कि गांव स्तर पर कलाकारों को खोजकर उन्हें मंच किया जाय, जिसका उदाहरण गोपाष्टमी महोत्सव जैसा कार्यक्रम है. उन्होंने गोशाला सचिव यदुवंशी को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया. गोशाला सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम में बीके पब्लिक स्कूल, बेलहाघाट के बच्चों की ओर से लगभग आधा दर्जन कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इससे पूरे पंडाल में दर्शक बारंबार ताली बजाने को मजबूर हुये. कोलकाता से आये कलाकारों ने कृष्ण जन्म का मंचन किया गया. मौके पर मुरलीधर प्रसाद यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक गुणेश्वर ठाकुर, प्रो अभय कुमार, सीएम साइंस कॉलेज, मधेपुरा, ब्राइट एंगल्स स्कूल के निदेशक निकू नीरज, साहिल, मकेश्वर प्रसाद यादव, रिंकी यदुवंशी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel