14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एआइ से डरने की जरूरत नहीं, इससे दोस्ती करने की है जरूरत -डॉ अनिल

एआइ से डरने की जरूरत नहीं, इससे दोस्ती करने की है जरूरत -डॉ अनिल

मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग में शनिवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) टूल्स विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केडीएस कॉलेज गोगरी के डॉ अनिल ठाकुर ने बताया कि एआइ कंप्यूटर विज्ञान की एक शाखा है. यह ऐसे कंप्यूटर व प्रोग्राम बनाने के लिए समर्पित है, जो मानव सोच की नकल कर सकते हैं. हाल के वर्षों में एआइ के बढ़ते उपयोग के साथ यह व्यापार व रोजमर्रा की जिंदगी दोनों में आम हो गयी है. हमें इससे डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि इससे दोस्ती करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसी भी तकनीकी प्रगति के फायदे व नुकसान दोनों होते हैं. एआइ के साथ भी ऐसा है, लेकिन इससे डरने व भ्रमित होने की बजाय सावधानी से इसे जानने-समझने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज एआइ को उत्तरदायित्व के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है. जैसे-जैसे एआइ दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनता जा रहा है. इसके नैतिक निहितार्थों पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता भी अनुभव की जा रही है. मुख्य अतिथि बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के कारण संस्थानिक नैतिकता प्रभावित हो रही है. इसके कई मनोविज्ञान दुष्प्रभाव भी सामने आ रहे है. कार्यक्रम की अध्यक्षता समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने की. उन्होंने कहा कि हमें तकनीकी को अपनाते हुये मानवीय मूल्यों, नैतिक संस्कारों व सामाजिक सरोकारों का ध्यान रखना चाहिये. तकनीक मनुष्य के लिए हैं, मनुष्य तकनीकी के लिए नहीं हैं. मौके पर असीम आनंद, नीतीश कुमार, अखिलेश कुमार, रणवीर कुमार, राजदीप कुमार, अशोक मुखिया, संदीप कुमार, मुस्कान राज, निकिता, छवि सिंह, निशा भारती, आंचल कुमारी, परिधि, स्वाती कुमारी, सोनाली कुमारी, काजल कुमारी, अंजलि कुमारी, निकिता कुमारी, बिन्दु कुमारी, निभा कुमारी, पूजा कुमारी,नविता कुमारी, रिजु कुमारी, रंभा कुमारी, श्वेता कुमारी, सुरुचि कुमारी, शिवानी कुमारी, कन्हैया मिश्रा, भीमवीर कुमार, पिंटु कुमार, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार, चंदन कुमार, गौरव कुमार, विकाश कुमार, विशाल कुमार, आदित्य कुमार, नितिश कुमार, प्रतीक कुमार, राजेश कुमार, आयुष कुमार, रोहित कुमार, राजु कुमार, मो दानिश, अंकित कुमार, राजनंदन कुमार, ब्रजेश कुमार, अमलेश कुमार, प्रिंस कुमार, उज्ज्वल कुमार, बाबू साहेब, सरजीत कुमार, प्रशांत कुमार, नीतीश कुमार, आशीष कुमार, नितिश कुमार, आदर्श कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel