मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय सेवा शिक्षक संघ (बीएनमुसट) के कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रो नरेश कुमार ने की. बैठक में प्रो एमआई रहमान, डॉ विमला कुमारी, डॉ अबुल फजल व डॉ बीके दयाल ने भाग लिया. बैठक में एमएड की परीक्षा में शिक्षक-विक्षक डॉ मोहित कुमार गुप्ता पर एक परीक्षार्थी द्वारा हाथ उठाने व जान मारने की धमकी देने का मामला उठाया गया. बैठक में इस बात पर सहमति व्यक्त की गयी कि परीक्षा का संचालन विधिवत तरीके से कराना हम सभी शिक्षकों का दायित्व है, लेकिन अपनी सुरक्षा कि मांग करना भी हम सभी शिक्षकों का अधिकार है. अतः जो भी परीक्षाएं आयोजित की जाएं उसे विश्वविद्यालय बिहार विश्वविद्यलय परीक्षा नियम व बिहार परीक्षा अधिनियम 1981 के तहत ही करायी जाय. संघ के महासचिव प्रो नरेश कुमार ने सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्ति की घोषणा की. ने बैठक सोमवार को बुलाए जाने पर सहमति व्यक्त की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

