सिंहेश्वर. बिहार के देवाधिदेव महादेव की नगरी सिंहेश्वर में छह से आठ मार्च तक सिंहेश्वर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. तीन दिनों तक चलने वाले सिंहेश्वर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोककला का प्रदर्शन किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा वितरित कार्ड में महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास सह मधेपुरा के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार उपस्थित रहेंगे. इस बार सिंहेश्वर महोत्सव में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा नरेंद्र नारायण यादव, सांसद मधेपुरा दिनेश चंद्र यादव, सुपौल दिलेश्वर कामत, विधायक मधेपुरा प्रो चंद्रशेखर, बिहारीगंज निरंजन कुमार मेहता, सिंहेश्वर चंद्रहास चौपाल, एमएलसी ललन सर्राफ, अजय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, डाॅ एनके यादव सहित अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद रहेंगे. छह मार्च को पर्यटन मंत्री करेंगे महोत्सव का उद्घाटन सिंहेश्वर महोत्सव का उद्घाटन छह मार्च को पर्यटन मंत्री राजकुमार सिंह करेंगे. महोत्सव के दौरान स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र होगा. उद्घाटन समारोह के बाद पहले दिन पांच बजे से स्थानीय कलाकारों का कार्यक्रम के बाद सारेगामा विनर इशिता विश्वकर्मा भक्ति और बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुति देंगी. सात मार्च को स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के बाद सारेगामा फेम जय झा अपनी मधुर आवाज में मैथिली और भक्ति संगीत की प्रस्तुति करेंगे, जबकि आठ मार्च को पांच बजे से स्थानीय कलाकारों को मंच देने के बाद सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी भक्ति सहित अन्य गीतों से समा बांधेंगी. इसके अलावा तीनों दिनों में स्थानीय व क्षेत्रीय के कलाकारों द्वारा लोक नृत्य, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की जायेगी. सिंहेश्वर महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह बिहार के पर्यटन और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हो रहा है. हर साल लाखों श्रद्धालु और पर्यटक बाबा सिंहेश्वर नाथ के दर्शन के लिए यहां आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है