उदाकिशुनगंज. मुख्यालय स्थित दुकानदारों को शनिवार को अग्निशामक विभाग के अधिकारी नरेंद्र राय ने मॉकड्रिल कर आग से बचाव की जानकारी दी. उन्होंने दुकानदारों को बताया कि आग लगने के समय घबराने के बजाय धैर्य से काम लेने की जरूरत है. ताकि भीषण अग्निकांड से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि आग लगने पर अग्निशामक विभाग के टॉल फ्री नंबर पर सूचना दें. सूचना पर दस मिनट के अंदर दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जा सकता है. इससे भीषण अग्निकांड से बचा जा सकता है. लोग आग लगने के पर हताश और निराश हो जाते हैं. आसपास के लोगों के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास करते हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात होती है कि खरमास के समय में सबसे पहले सुबह उठकर खाना बना लें. उसके बाद ही घर के अन्य कामों को करें. चूंकि दिन चढ़ते हीं तेज धूप व पछुआ हवा बहने से आग की चिंगारी यत्र-तत्र फैलने की आशंका बढ़ जाती है. वहीं दुकानदारों से कहा कि एबीएस सिलेंडर अपने दुकानों में अवश्य रखें. ताकि आग लगने की स्थिति में एबीएस सिलेंडर का प्रयोग कर आग पर काबू पाया जा सके. इस दौरान अग्निशामक पदाधिकारी हरेंद्र राय ने एबीएस सिलेंडर का इस्तेमाल कर आग लगने पर कंट्रोल करने की जानकारी दी. मौके पर फायर अधिकारी अशोक कुमार, अग्निशामक कर्मी विवेक कुमार, कविता कुमारी, व्यवसायी रंजीत कुमार, कुंदन कुमार,नंदन कुमार,सौरभ कुमार, राजकुमार गुप्ता, संजीव सिंह, आदर्श कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है