आलमनगर. आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहार पंचायत के मधेली में रविवार की देर रात आग लगने से सात घर जल गये, जिसमें लगभग 10 लाख रुपये का सामान जल गया. मो लड्डू, मुखिया प्रतिनिधि छट्ठू ऋषिदेव, मंटुन सिंह ने बताया कि रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे प्रमोद पासवान के घर से आग की लपट उठने को लेकर परिजन एवं आसपास के पड़ोसियों द्वारा शोर मचाने की आवाज होने लगी. इसके बाद आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने को लेकर प्रयास किया गया. दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित मधेली वार्ड नंबर चार की बीबी रुबैदा खातून पति मीर अजीम, नेहा खातून पति सवरेज, सबीना खातून पति मो तौसीफ, श्वेता कुमारी पति विजुल पासवान, मीना देवी पति प्रमोद पासवान, कारे पासवान पिता तिलो पासवान, वंदना कुमारी पति बबलू ठाकुर का घर जल गया. इस बाबत अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि अंचल कर्मी को भेजकर तत्काल आग से प्रभावित परिवारों के बीच पाॅलीथिन वितरण कर दिया गया है. जल्द ही आपदा मद से मिलने वाली सहायता राशि वितरित कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है