ग्वालपाड़ा . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रेशना में जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश त्यागी ने आंबेडकर रथ यात्रा के माध्यम से दलित समाज के बीच पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धियां गिनायी. त्यागी ने 2005 से पहले और बाद के बिहार की तुलना करते हुए कहा कि नीतीश सरकार में अनुसूचित जाति के लोगों की स्थिति में सुधार हुआ है. मौके पर विधायक निरंजन कुमार मेहता, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ राजेश त्यागी, पूर्व मंत्री सह जिलाध्यक्ष डाॅ रमेश ऋषिदेव, प्रदेश महासचिव अनुसूचित जाति परमानंद ऋषिदेव, प्रदेश महासचिव ललन राम, मिथिलेश ऋषिदेव, मनोज राम, नरेश पासवान, महेंद्र पटेल, युगल पटेल, महेंद्र ऋषिदेव, सुमन कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद यादव, बेचो सिंह, रोशन सिंह, साकेत सिंह, प्रमोद मंडल, ललटू सिंह, रतन मंडल, नवीन सिंह, विकास झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है