उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव के निकट एसएच 58 पर रविवार की अहले सुबह लगभग पांच बजे अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 26 के रामविलास पासवान के 28 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार के रूप में हुई है. मृतक की मां पूनम देवी ने बतायी कि उनका पुत्र विकेश रोजाना की तरह रविवार की सुबह भी टहलने के लिये घर से निकला था. कुछ घंटे बाद लोगों के माध्यम से बेटे की मौत की खबर की जानकारी मिली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह पांच बजे करीब सड़क पर काफी कुहासा छाया हुआ था. नजदीक से भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. अचानक जोरदार आवाज होने पर अगर बगल के लोग इधर-उधर देखने लगे. लेकिन कोहरे के कारण उस वक्त कोई पता नहीं चल पाया. करीब दो घंटे बाद कुछ राहगीरों ने युवक को सड़क किनारे मृत देखा गया. स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिलने पर लोगों का घटना स्थल पर भीड़ जुटने लगी. पहचान होने पर लोगों ने मृतक के परिजन एवं पुलिस को जानकारी दी. वही घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहनों का पता लगाया जा रहा है. इधर घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. लोग मृतक के परिजन को ढांढस बंधाने में जुटे थे. परिजन ने बताया कि मृतक के पिता की मौत एक साल पहले ही हो गयी थी. वह चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

