ग्वालपाड़ा . थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने डेफरा नहर के पास से 15 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर एक व्यक्ति बाइक से भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए व्यक्ति के बाइक पर बंधी झोला से शराब की बदबू आ रही थी. जांच करने पर तीन पॉलीथिन में 15लीटर देसी शराब बरामद हुआ. नाम अंजनी किशोर निवासी खाड़ी बताया. गिरफ्तार शराबी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है