मधेपुरा. विधानसभा में सोमवार को वित्तमंत्री सम्राट चौधरी ने 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट पर एआइवाइएफ के जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर प्रतिक्रिया दी है. जिला संयोजक ने कहा कि 40 मिनट के बजट व 50 से अधिक घोषणायें, पूरी तरह चुनावी साल का चुनावी गुब्बारा है. वित्तमंत्री द्वारा शिक्षा पर 60 हजार करोड़, स्वास्थ्य पर 20 हजार 335 करोड़ खर्च, नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा जहां सकारात्मक पहल है. वहीं इन क्षेत्रों में पूर्व के वर्षों से भी सर्वाधिक फोकस होने के बाद भी सबसे कमजोर, ध्वस्त, भ्रष्ट विभाग बनना दर्शाता है कि यह घोषणाएं, कितना जमीन पर उतरेगी यह विचारणीय होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है