आलमनगर . नगर पंचायत अंतर्गत प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से त्रिमूर्ति शिव जयंती को लेकर शोभा दीदी के नेतृत्व में कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में 501 कन्याएं व नव विवाहित शामिल हुई. वही सभी कन्याएं नए-नए परिधानों से सुसज्जित होकर कामेश्वर नगर से पोस्ट ऑफिस चौक, मुख्य बाजार एवं बीआरसी चौक होते हुए बाबा सर्वेश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर पहुंचकर मंदिर परिसर स्थित पौराणिक कुआं से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर पुनः भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंची. जिसमें कन्याओं ने करीब 10 किलोमीटर का भ्रमण कर उत्साहित नजर आए. वहीं कलश शोभायात्रा होने के कुछ छन बाद एक दिवसीय त्रिमूर्ति शिव जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. मौके पर मंजू दीदी, रिचा दीदी, नीलम दीदी, संध्या दीदी, अंजूषा दीदी, सरिता दीदी, राजश्री दीदी, पवन, कपिल देव, संजीव, शंकर आदि में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है