23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडियन फुटबॉल लीग हैदराबाद दो बच्चे को लिया गोद, खुशी

इंडियन फुटबॉल लीग हैदराबाद दो बच्चे को लिया गोद, खुशी

मधेपुरा. मधेपुरा

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मधेपुरा फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी वार्ड 14 व वार्ड 17 के निवासी पप्पू रजक व सोनी देवी के पुत्र सचिन कुमार व मनी साह व रिंकी देवी के पुत्र अनुराग कुमार को इंडियन फुटबॉल लीग, हैदराबाद ने गोद लिया. जानकारी मिलने के बाद पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव व समाजसेविका रवीना कुमारी व आलोक कुमार यादव ने बीएन मंडल स्टेडियम में सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर सचिन व अनुराग को सम्मानित किया. वहीं मिठाई खिलाकर फुटबॉल प्रदान कर उनका हौसला अफजाई किया.वहीं प्रधान शिक्षिका चंदा कुमारी ने दोनों खिलाड़ियों को पांच-पांच सौ रुपये देकर प्रोत्साहित किया गया. मौके पर पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि एक तरफ जहां फुटबॉल का खेल पूरे बिहार से विलुप्त हो रहा है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों द्वारा कड़ी मेहनत व लग्न से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. इससे वार्ड के लोगों के साथ-साथ जिले के लोग भी गौरवान्वित हुये हैं. मौके पर मधेपुरा फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष हरेराम कामती मुख्य कोच, रमेश प्रसाद यादव सचिव, राजकुमार गोपाल अध्यक्ष, प्रदीप सिंह सहायक कोच ने कहा कि कम संसाधनों के बावजूद दोनों खिलाड़ियों ने अपने खेल के प्रतिभा के बल पर इंडियन फुटबॉल लीग, हैदराबाद में चयन हुआ है. मौके पर कृत नारायण यादव, अशोक कुमार अमर, लखन प्रसाद यादव, अरुण कुमार, रमेश कुमार, दिवाकर कुमार, दीनबंधु यादव, बलराम यादव, अशोक ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel